Beauty Tips: चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार तो ये कश्मीरी ब्यूटी टिप्स कर देंगे कमाल, हुस्न की परी लगेंगी आप

 
Beauty Tips: चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार तो ये कश्मीरी ब्यूटी टिप्स कर देंगे कमाल, हुस्न की परी लगेंगी आप

अक्सर लोग कहते हैं कश्मीर की सुंदरता और वहां की लड़कियों में एक अलग सा निखार होता है। अगर आप भी ऐसी ही चमरती और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो आप कुछ आसान ब्यूटी टिप्स अपना कर कश्मीर का गुलाबी ग्लो पा सकती है। कश्मीरी ब्यूटी टिप्स (Kashmiri Beauty Tips) की खास बात यह होती है कि इसमें सभी तरह की नैचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। हां हम आपको कुछ पांरपरिक कश्‍मीरी स्किन केयर टिप्‍स (kashmiri skin care Beauty Tips) बताने जा रहे हैं जिनका इस्‍तेमाल आप अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।

Kashmiri skin care Beauty Tips

केसर से निखारें त्वचा

Kashmiri Beauty Tips: कश्मीर में केसर का प्रचुर मात्रा में प्रयोग होता है। केसर स्किन को गुलाबी निखार देता है और फ्री रेडिकल्स से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। दूध में मिलाकर रूई से चेहरे पर केसर लगाने से कुछ ही दिनों में निखार आ जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Beauty Tips: चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार तो ये कश्मीरी ब्यूटी टिप्स कर देंगे कमाल, हुस्न की परी लगेंगी आप
source: thevocalnews

पिंपल से छुटकारा दिलाए कश्मीरी लहसुन

कश्मीरी लहसुन में विटामिन बी1, विटामिन बी6, विटामिन सी और कॉपर पाया जाता है जो स्किन के ऑयल को सोखता है और स्किन पर पिंपल्स की समस्‍या को ठीक करने में मदद करता है।

बादाम से बनाएं त्वचा बेदाग

बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, कॉपर और फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन और सेल्स को अंदर से रिपेयर करता है। आप बादाम को पीसकर शहद और दूध में मिलाकर इसे स्किन पर लगा सकते हैं दाग धब्बे खत्म हो जाएंगे

Beauty Tips: चेहरे पर चाहिए गुलाबी निखार तो ये कश्मीरी ब्यूटी टिप्स कर देंगे कमाल, हुस्न की परी लगेंगी आप

कहवा से पाएं यूथफुल स्किन

कहवा इम्यूनिटी को बढा़ने और स्किन पर गुलाबी ग्लो लाने में काफी मददगार होता है। इससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवां रहती है और हेल्‍दी नजर आती है।

यह भी पढ़ें- Papaya Halwa: घर पर झटपट बनाएं पपीते का हलवा, इसकी मिठास के फैन हो जाएंगे आप

Tags

Share this story