बारिश में ऐसे रखें अपनी स्कीन को जवां, अपनाएं घरेलु उपाय
बारिश के मौसम की शूरूआत हो चुकी है ऐसे में हेल्थ से लेकर स्कीन तक का बेहद ख्याल रखना पड़ता है. ज्यादा पसीना आने से लेकर पिंपल्स तक ऐसी कई प्रॉब्लम्स हैं जिनका आपको इस मौसम में सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से स्कीन को बारिश के मौसम में भी जवां रख सकते हैं.
दूध का इस्तेमाल
बारिश के मौसम में ग्लोइंग स्किन के लिए दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप रात में रूई से दूध को चेहरे पर लगाएं और जब से सूख जाए तो सो जाएं. अगले दिन सुबह चेहरा धोएं. इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिल सकती है.
टमाटर भी है फायदेमंद
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप टमाटर का फेस पैक लगाएं. इसके लिए 1 चम्मच टमाटर का रस लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं, जब चेहरा अच्छी तरह से सूख जाए तो उसे धो दें. यह भी स्किन पर ग्लो लाने के लिए आपकी मदद कर सकता है.
चावल और तिल
चेहरे का कालापन दूर करने के लिए चावल और तिल को मिक्स करके घर पर स्क्रब तैयार करें. इसे बनाने के लिए बराबर मात्रा में चावल और तिल लें. इन्हें रातभर भिगो दें. सुबह उठकर पीस लें, नहाने से पहले इसे स्किन पर लगाए. 2-3 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे धो दें.
खूब पानी पिएं
इस मौसम में ज्यादा पसीना आने की वजह से बॉडी में पानी की कमी भी जल्दी होती है जिसका असर स्किन पर भी पड़ता है. पानी पीना स्किन को हर तरह से फायदा पहुंचाता है, जितना ज्यादा आप हाइड्रेटेड रहेंगी उतनी ही ज्यादा आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी, इसलिए रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
ये भी पढ़ें: Benefits Of Castor Oil - गर्मियों में मुंहासों से मुक्त त्वचा पाने के लिए आजमाएं अरंडी का तेल