सिर्फ 3 रुपये और 3 मिनट में घर से भाग जाएंगे सारे Mosquitoes, तुरंत बनाये ये धांसू रीफिल

 
सिर्फ 3 रुपये और 3 मिनट में घर से भाग जाएंगे सारे Mosquitoes, तुरंत बनाये ये धांसू रीफिल

गर्मियों में मच्छरों का आतंक अपने चरम पर होता है। शाम होते ही घर में मच्छर घुसकर काटने लगते हैं। मच्छरों से डेंगू और मलेरिया का खतरा बहुत जानलेवा होता है। जिसके लिए हम मच्छरदानी, कॉयल, स्कीन क्रीन और मॉस्किटो रेपेलेंट के इस्तेमाल में बहुत पैसे खर्च करते हैं, जो हमारी जेब के लिए थोड़ा महंगा भी साबित होता है। हम आपको एक ऐसे सस्ते और बेहद कम खर्चीले लिक्विड के बारें में बतायेंगे जिससे ना तो आपकी जेब ढ़ीली होगी और mosquitoes भी उड़नछू हो जाएंगे।

आप बाजार से मच्छर मारने वाली मशीन और उसकी रीफिल खरीदते हैं जो आपके खर्रीली साबित होती है। ऐसे में इस सस्ती मद्दी और टिकाऊ लिक्विड को mosquitoes वाली रीफिल में भर कर लंबे समय के लिए निश्चिंत हो सकते हैं। इसका खर्च भी सिर्फ 3 रुपये प्रति रीफिल आएगा तो चलिए बताते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
सिर्फ 3 रुपये और 3 मिनट में घर से भाग जाएंगे सारे Mosquitoes, तुरंत बनाये ये धांसू रीफिल
source: pexels

Mosquitoes रीफिल जरूरत की सामग्री

अगर आपके पास रीफिल मशीन है तब उसके लिए लिक्विड के लिए बस दो ही सामान आपको किराने की दुकान से लाने की जरूरत है। आपको कपूर और तारपीन का तेल चाहिए होगा। जो बहुत सस्ती और आसानी से मिल जाएंगी।

Mosquitoes रीफिल खर्च

एक कपूर का पैकेट औसतन 20 रुपये
एक लीटर तारपीन का तेल 45 रुपये
दोनों का खर्च 65 रुपये
इस 65 रुपये के लिक्विड को आप 2 साल तक रीफिल में भर कर प्रयोग कर सकते हैं। यानि औसतन एक रिफिल का खर्च 3 रुपये के आसपास आयेगा।

Mosquitoes रीफिल कैसे बनाएं-

इसके लिए सबसे पहले कपूर को अच्छे से पीस लें। ताकि वह महीन पाउडर बन जाएं। फिर मशीन या स्प्रे बोतल में डालकर उसमें तारपीन का तेल भर दीजिए। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला दें। अगर ये लिक्विड किसी रीफिल मशीन में भरा है तो आप इसे पावर प्लग में लगा कर यूज कर सकते हैं। अब आपका प्राकृतिक रीफिल बनकर तैयार है।
या रिफिल मशीन नहीं है तो स्प्रे बोतल लेकर इसे रोजाना शाम में घर के कोनों, कीचन और दरवाजे के आसपास स्प्रे कर सकते हैं। इस लिक्विड की तेज गंध से सारे मच्छर मिनटों में मर जाएंगे और अंदर नहीं आ पाएंगे।

नीम का तेल
इसके अलावा आप नीम के तेल के साथ भी इसे प्रयोग कर सकते हैं। नीम के तेल में 2 से 3 कपूर की टिक्की बारीक पीस लें और मिश्रण को मिलाकर इसका प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें- DIY Rice Serum: एक चम्मच चावल से ऐसी दमकेगी त्वचा कि लड़के मांगेंगे आपका नंबर

Tags

Share this story