Skin Tips: गर्मी में इन फैब्रिक के कपड़ों को पहनने से बचें, हो सकता है इन्फेक्शन और रैशेज

 
Skin Tips: गर्मी में इन फैब्रिक के कपड़ों को पहनने से बचें, हो सकता है इन्फेक्शन और रैशेज

Skin Tips: गर्मी में लोग कपड़े पहनने को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. खासकर उस समय जब किसी पार्टी या फंगशन में जाना हो. यहां पर हम बात लड़कियों की कर रहे हैंं जो कि कहीं भी जाने के लिए काफी कंफ्यूज रहती हैं कि आखिर वह क्या पहनें. मगर गर्मी के इस मौसम में गलत कपड़े पहनने से भी आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि कई बार मौसम के हिसाब से हम कपड़े नहीं पहनते हैं तो उसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है.

आइए आज हम आपको बताते हैं कि गर्मी के इस मौसम में कौन से फैब्रिक के कपड़ों का इस इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इन फैब्रिक के कपड़ों को गर्मी में पहनने से आपको इन्फेक्शन और रैशेज भी हो सकते हैं...

सिल्क की साड़ी

सिल्क की साड़ी का ट्रेंड काफी समय से चला आ रहा है. जो कि हर मौसम में चलता है ये साड़ी दिखने में तो हल्की होती है लेकिन गर्मी या बरसात के मौसम में इसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि सिल्क के कपड़ों पर पसीने और पानी के सफेद धाग आसानी से आ जाते हैं जो कि काफी समय बाद जाते हैं. इसलिए बरसात के मौसम में सिल्क के कपड़े पहनने से बचें.

WhatsApp Group Join Now

वेलवेट वाला फैब्रिक

वहीं वेलवेट के कपड़े दिखने में काफी शानदार लगते हैं लेकिन बरसात या गर्मी के मौसम में इसे पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इस वेलेवेट का फैब्रिक भारी होता है जो कि पसीने से गीला होने पर जल्दी सूखता भी नहीं है, इसलिए गर्मी के इस मौसम में इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

डेनिम फैब्रिक

डेनिम फैब्रिक का ट्रेंड तो आजकल काफी चल रहा है. यह पहनने में तो बहुत ही सोस्ट या मुलायम होता है. लेकिन इसका फैब्रिक पानी या पसीने के भीगन के बाद काफी भारी हो जाता है. जिसके कारण आपको स्किन इरिटेशन, रैशेज की समस्या भी हो सकती है. इसलिए कोशिक करें कि सूती पैंट्स या शार्ट्स का प्रयोग करें.

लैदर

लैदर के बारे में तो आजकल सभी जानते हैं कि लैदर पानी पड़ने से खराब हो जाता है. लैदर के लिए पानी दुश्मन माना जाता है. इस मौसम में लैदर के बैग और जूते भी लेने से बचना चाहिए, क्योंकि बारिश के मौसम में अगर आप इसे पहनते हैं तो यह ज्यादा नहीं चलते हैं. साथ ही यह आपके पैर को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें: धोने के बाद बालों की देखभाल

Tags

Share this story