Hair care: इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल..30 क्या 50 की उम्र में भी नहीं आएगी बालों में सफेदी
Hair care: आजकल बिगड़ती लाइफस्टाइल, धूल-धूप और प्रदूषण की वजह से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं। जिसके लिए लोग केमिकलयुक्त कलर का प्रयोग करते हैं ये केमिकल उनके बालों और अधिक बेजान व ड्राई बना देते है। मेंटल प्रेशर, खराब लाइफस्टाल, काम का बोझ और हार्मोंस में होने वाले बदलाव की वजह से बाल सफेद हो जाते है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपको कुछ ऐसे Hair care उपाय बताएंगे जिससे आपके बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं।
आंवला
बालों की मजबूती के लिए आंवला बहुत जरूरी होता है। आंवला बालों को काला रखने में बहुत फायदेमंद है। आंवले का इस्तेमाल आप मुरब्बे के रूप में भी कर सकते हैं, इसे मेंहदी के साथ मिलाकर लगाने से डबल फायदा मिलता है।
मेथी दाना
मेथी में ऐसे तत्व होते है जो बालों को स्वस्थ और घना रखते हैं। मेथी में बहुत सारे ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते है, जो बालों को काला रखने में मदद करते हैं। मेथी दाने को रात भरा पानी में भिगो दें, भीगने के बाल उसे पीस लें और इस पेस्ट को नारियल के तेल या बादाम के तेल के साथ मिलाकर मसाज करें, कुछ ही दिनों में बालों की रौनक वापस लौ आएगी।
मेंहदी
मेहंदी सफेद बालों को नेचुरली कलर करती है और नए बालों को सफेद होने से रोकती भी है। मेहंदी का कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है। बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी को रातभर भिगोकर रख दें, और फिर मेहंदी के पेस्ट में नींबू का रस, आधा चम्मच तेल और कॉफी मिलाकर बालों में लगाएं, इससे आपको डार्क ब्राउन बाल मिलेंगे।
तिल और बादाम का तेल
बालों को काला रखने के लिए तिल का प्रयोग करें। इसके लिए बादाम के तेल में तिल का तेल मिलाकर उससे बालों की जड़ों में हफ्ते में एक बार मसाज करें, बाल काले और मजबूत होंगे।
चायपत्ती
चायपत्ती का इस्तेमाल भी बालों को काला करने में करते हैं। चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे छानकर अपने बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें, एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें, बाल सूखने पर बालों में तेल लगाएं और एक दिन बाद शैंपू करें।
यह भी पढ़ें- Barley Water: डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण है जौ, इतने फायदे जानकार हैरान रह जाएंगे आप