Sun Tan Removal Home Remedies: सिर्फ एक हफ्ते में पाएं सनटैन से छुटकारा, आजमाएं ये सिंपल घरेलू टिप्स
गर्मी के दिनों में सनटैन की समस्या होना एक आम बात है। दरअसल सूरज के संपर्क में आने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है साथ ही त्वचा पर काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब ऑफिस के काम से या फिर किसी अन्य काम से आपको बाहर तो निकलना ही पड़ता है। ऐसे में आपको सनटैन से घबराने की जरूरत नहीं है। आप भी मंहगे टैंनिग प्रोडक्ट को ना यूज करके नेचुरल तरीके से सनटैनिंग की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो Sun Tan Removal Home Remedies को अपनाएं।
सनटैन से छुटकारा पाने के लिए होम रेमेडी
1. दही और शहद का पैक
यह पैक यह त्वचा को तेज धूप से लड़ने में भी मदद करता है। दही त्वचा को एक्सफोलिएट करने और शहद त्वचा को साफ करने और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करने में मदद करता है। पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं। अपनी त्वचा पर परत लगाने से पहले इसे अच्छी तरह मिलाएं। Sun Tan Removal Home Remedies से 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
2. नारियल का दूध पैक
नारियल का दूध त्वचा को अत्यधिक पोषण और हाइड्रेट करता है। इसमें मौजूद विटामिन सी टैन को प्रभावी ढंग से हटाने में मदद करता है। इस पैक को कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे सूखने दें।
3. एलोवेरा पैक
एलोवेरा एक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट जो आपकी त्वचा पर अद्भुत काम करता है। यह टैन को कम करने में मदद करने के लिए अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है। यह आपकी त्वचा को कूल रखता है और आपकी त्वचा की रक्षा करता है। Sun Tan Removal Home Remedies के लिए आप एलोवेरा की एक मोटी परत लगाएं और सुबह इसे धोने से पहले रात भर छोड़ दें। बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे रोज़ अप्लाई करें।
4. केसर और दूध का पैक
केसर एक पारंपरिक सौंदर्य सामग्री है, जो अधिकांश भारतीय घरों में पाई जाती है। यह पिगमेंटेशन, मुंहासों और त्वचा की कई अन्य समस्याओं के इलाज में मदद करता है। केसर और दूध को मिलाकर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। कॉटन बॉल से इसे त्वचा पर लगाएं। गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे अच्छे से सूखने दें।
यह भी पढ़ें- Grapes Halwa Recipe: हलवा खाने का है मन तो बनाएं अभी तक का सबसे स्वादिष्ट अंगूर का हलवा