Tooth Pain: दांत में है भंयकर दर्द तो ये घरेलू टिप्स 5 मिनट में कर देंगे आपको टोटल रिलैक्स
Tooth Pain बेहद असहनीय होता है। जिस तरफ दांत का दर्द होता है वह अपने साथ पूरे हिस्से को लपेट लेता है। दांत दर्द के कारण सिर में तेज दर्द, मसूड़ों में झनझनाहट होने लग जाती है। दांत दर्द में स्थिति ऐसी हो जाती है कि कुछ समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए। मगर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके दांत दर्द से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू इलाज बता रहे हैं। जो आपको Tooth Pain में अवश्य ही राहत देंगे।
Tooth Pain से छुटकारा पाने के घरेलू टिप्स
- नमक पानी से कुल्ला
जब तक आप दंत चिकित्सक के पास नहीं पहुंचते, तब तक नमक डाले हुए गुनगुने पानी से कुल्ला करने से आपके दांतों को दर्द में आराम मिलेगा। इसके एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच टेबल सॉल्ट डालकर मिला लें। कुल्ला कर के थूक दें, यह पानी पीना नहीं है। जिससे दांत दर्द में राहत मिलती है।
- हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से कुल्ला
नमक वाले पानी की जगह हाइड्रोजन पैरॉक्साइड वाली पानी का इस्तेमाल करें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिला कर घोल बना लें और फिर इस मिश्रण से कुल्ला करें।
- आइस पैक का ठंडा सेंक
अगर आपका चेहरा सूज गया है, तो पहले 24-36 घंटों के लिए अपने गाल पर आइस पैक लगाएं। यह दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। सूजन का मतलब है कि आपके दांत की जड़ों में फोड़ा, मवाद या गंदगी हो ।
- लौंग का तेल
लौंग के तेल का इस्तेमाल एक प्राकृतिक उपचार है जो दर्द को कम करता है। इसे सीधे दर्द वाली जगह पर मलें या रुई का भिगोकर दांतो और मसूड़ों पर लगाएं। लौंग का तेल बेंजोकेन जितना प्रभावी हो सकता है।
- पिपर मिंट बैग या पुदीना चाय
एक ठंडा पिपरमिंट का टी बैग या पुदीने की चाय आपके दांत व मसूड़ों के दर्द को शांत कर सकती है। पुदीने की चाय बनाने के लिए एक कप पानी में बीस से पच्चीस पुदीने की पत्तियां डाल दें और पानी को आधा रह जाने तक उबाल लें और धीरे धीरे पी जाएं।
यहां भी पढ़ें- Weight Loss Tips: पत्नी का बढ़ गया है वजन तो इन टिप्स को अपना लें,1 महीने में दिखने लगेगा कमाल