Hair Care Tips: बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए? इन टिप्स से बेजान बालों में आ जाएगी जान

 
Hair Care Tips: बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए? इन टिप्स से बेजान बालों में आ जाएगी जान

Hair Care Tips: कोई चाहता है कि उसके बाल हमेशा घने और लहराते दिखें। हर कोई अलग-अलग तरह के प्रयोग अपने बालों के साथ करते रहते हैं. खासकर महिलाओं के लिए उनके बालों की सेहत बहुत जरूरी होती है. महिलाओं के लंबे-घने बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसलिए महिलाएं अपने बालों पर ज्यादा ध्यान देती हैं। हम सभी के बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे कुछ लोगों के बाल सीधे होते हैं, तो कुछ लोगों के घुंघराले बालों की देखभाल करते वक्त सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि बालों को कब या फिर एक हफ्ते में कितनी बार धोया जाए. बालों की सही देखभाल नहीं होने की वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, या फिर सफेद हो जाते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने बाल कब-कब धो सकते हैं।

कब धोएं बालों को

Hair Care Tips: बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए? इन टिप्स से बेजान बालों में आ जाएगी जान
image credit : pexels

मोटे और घुंघराले बाल वाले लोग यदि अपने बालों को बहुत समय तक ना भी धोएं। तब भी उनके बाल बेजान नजर नहीं आते, लेकिन यदि हल्के और पतले बाल वाले लोग अपने बालों को ज्यादा दिनों तक नहीं धोएं तो उनके बाल बेजान और कमजोर नजर आने लगते हैं। तो ऐसे में यदि आपके बाल भी घुंघराले हैं तो आपको उन्हें रोज धोने की जरूरत नहीं है। आप अपने बालों में सप्ताह में एक बार कोई अच्छा शैंपू कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी के बाल ऑयली हैं. तो वह अपने बालों को सप्ताह में दो बार धो सकते हैं। ऑयली बालों को धोने के लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों में मौजूद अतिरिक्त ऑयल भी निकल जाएगा और आपके बाल खूबसूरत नजर आएंगे।

WhatsApp Group Join Now

रोज क्यों नहीं धोना चाहिए

Hair Care Tips: बालों को कब और कितनी बार धोना चाहिए? इन टिप्स से बेजान बालों में आ जाएगी जान
image credit : pexels

यह बात हम सभी जानते हैं कि शैंपू में केमिकल मिले होते हैं। तो यदि हम रोज शैंपू से अपने बाल धोएंगे तो हमें फायदे की जगह नुकसान होने लगेगा. लगातार शैंपू का इस्तेमाल करने से हमारे सिर की स्कैल्प ड्राई हो जाती है और इससे बाल बेजान नजर आने लगते हैं। साथ ही रोजाना बालों को धोने से सिर में कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

Tags

Share this story