महिलाओं-पुरुषों में शराब किसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाती है?

 
महिलाओं-पुरुषों में शराब किसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाती है?

दुनिया भर में ये माना जाता पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा शराब पीते हैं। मोटेतौर पर महिलाओं की तुलना में पुरुष दोगुनी शराब पीते हैं, लेकिन ये कहानी बीते दिनों की बात होती जा रही है, क्योंकि 1991 से 2000 के बीच में जन्मी महिलाएं उतनी ही शराब पी रही हैं जितना उनके पुरुष साथी, इतना ही नहीं पीने की रफ़्तार में ये पीढ़ी पुरुषों को पीछे छोड़ रही है।

महिलाओं-पुरुषों में शराब किसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाती है?

यूं तो मयख़ाना हर इंसान को बराबरी का दर्ज़ा देता है। लेकिन फिर भी हम आज बात करेंगे कि महिलाओं और पुरुषों में शराब नुकसान किसको ज्यादा पहुंचाती है। रिसर्च के मुताबिक महिलाओं की सेहत ज़्यादा तेज़ी से ख़राब करती है।

*अमरीका में साल 2000 से 2015 के बीच शराब पीने वाली क़रीब 57 फ़ीसद महिलाओं की मौत लिवर ख़राब होने की वजह से हुई।

WhatsApp Group Join Now

*मरने वाली औरतों की उम्र 45 से 64 साल के बीच थी,जबकि मर्दों की संख्या 21 फ़ीसद थी।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि शराब से पीने वाले मौत की आंकड़े में महिलाओं की तादाद पुरुषों के मुक़ाबले ज़्यादा होती है।

शराब के ज्यादा पीने से महिलाओं का ना सिर्फ़ लिवर ख़राब होता है, बल्कि उनका दिल और नसें भी जल्दी निष्क्रिय होने लगती हैं। वहीं कुछ रिसर्च के मुताबिक शराब पीने वाली औरतों के दिमाग़ को कम नुक़सान पहुंचता है।

https://youtu.be/afeZ_fUywG4

ये भी पढ़ें: Jawaharlal Nehru का एडविना माउंटबेटन से कैसा रिश्ता था?

Tags

Share this story