Angarak Chaturthi 2022: जैसा कि आपको पता है कि चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं. और आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है, अर्थात चतुर्थी तिथि है. आज दिन मंगलवार है, इसलिए आज का दिन अहम है. क्योंकि जब मंगलवार के दिन चतुर्थी तिथि होती है तो इस दिन को अंगारक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है.
अंगारक चतुर्थी के दिन विशेष रूप से भगवान श्री गणेश और मंगलदेव की आराधना की जाती है. वरिष्ठ ज्योतिषी के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष विद्यमान है. वह लोग आज के दिन कुछ विशेष उपाय करें, उन्हें लाभ होगा.
क्या आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष? तो आइए आपको बताते हैं, आज आपको कौन से उपाय करने चाहिए. जिससे मंगल दोष से आप निवारण पा सके.
अंगारक चतुर्थी पर बन रहे 03 विशेष योग
आज 05 अप्रैल मंगलवार के दिन सूर्योदय कृतिका नक्षत्र में हुआ है, जोकि शाम 04:52 मिनट तक रहेगा. और रेवती नक्षत्र रात के अंत तक रहेगा. आपको बता दें कि मंगलवार को पहले कृतिका और बाद में रेवती नक्षत्र होने से मातंग नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं.
वहीं इसके अतिरिक्त इस दिन सर्वार्थसिद्धि व अन्य योग शाम 04 बजे तक रहेंगे. इसीलिए आज का दिन विशेष है.
ये भी पढ़ें:- Mangal Dosh: कुंडली में मंगल दोष के कारण हो रही है विवाह में देरी, तो अपनाएं ये उपाय..
मंगल दोष को कम करने के लिए करें ये 05 उपाय
- आज यानी अंगारक चतुर्थी के योग पर स्वच्छता पूर्वक स्नान इत्यादि करके. हनुमानजी की आराधना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करना आवश्यक है.
- हनुमानजी जी को चमेली के तेल और सिंदूर मिलाकर चोला भी चढ़ाए. इससे बजरंगबली प्रसन्न होंगे. और मंगल दोष का भी निवारण होगा.
- मंगल दोष से निवारण पाने के लिए अंगारक चतुर्थी के दिन स्वच्छता पूर्वक व सच्चे मन से मंगल से सम्बंधित मन्त्रों का चन्दन की माला से जाप करें. यह उपाय करने से पूर्व किसी जानकार ज्योतिषी से एक बार राय लेने.
- यदि आप अंगारक चतुर्थी के शुभ योग पर अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना करते हैं, रोज इसकी पूजा करते हैं. तो इससे भी मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मसूर की दाल को मंगलवार से सम्बंधित माना गया है. इसलिए आज के दिन यानी अंगारक चतुर्थी के शुभ अवसर पर मसूर की दाल किसी नदी में प्रवाहित करें, या किसी ब्राह्मण को दान करें.
ये उपाय करने से आपकी कुंडली में विद्यमान मंगल दोष का प्रभाव कम होगा.