Bada Mangal 2022: आज है जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल, किसी एक उपाय को करने मात्र से हो जाएगा बेड़ा पार…

 
Bada Mangal 2022: आज है जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल, किसी एक उपाय को करने मात्र से हो जाएगा बेड़ा पार…

Bada Mangal 2022: जेठ महीना विशेषकर राम भक्त हनुमान जी का भक्ति का महीना माना जाता है. इस महीने में ही राम जी ने हनुमान जी को साक्षात दर्शन दिए थे. जिस कारण ज्येष्ठ का महीना राम जी के प्रति हनुमान जी के भक्ति भाव को दर्शाता है. ऐसे में इस पावन महीने में आप भी सच्चे मन और श्रृद्धा से हनुमान जी की भक्ति करके प्रभु श्री राम समेत हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा

जेठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के तौर पर मनाया जाता है. जिस दिन विशेष रूप से जगह जगह भंडारे और प्रसाद बांटा जाता है. ऐसे में आज यानि 31 मई को जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल के तौर पर मनाया जाएगा. जिसमें धृति योग बन रहा है, जिस कारण आप इस विशेष योग में नीचे बताए गए उपायों को करके हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

तीसरे बड़े मंगल पर ये उपाय, दिलाएंगे जीवन के सारे कष्टों से छुटकारा...

तीसरे बड़े मंगल के दिन यदि आप किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंगबाण, हनुमान शक्ति स्त्रोत आदि का पाठ करते हैं, तो आपको लाभ होता है.
आज के दिन पीपल के पत्ते पर केसर के चंदन से श्री राम लिखकर अपने बटुए में रखने से आपको धन से जुड़ी सारी परेशानियों का हल हो जाता है.

Bada Mangal 2022: आज है जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल, किसी एक उपाय को करने मात्र से हो जाएगा बेड़ा पार…

आज के दिन हनुमान जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करने से आपके जीवन में सुख, शांति बनी रहती है.
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय|
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

आज के दिन मीठी रोठ बनाकर उसे गाय या बंदरों को खिलाएं, इससे आपके भाग्य में वृद्धि होती है,
बड़े मंगल पर यदि आप पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को घर लाते हैं, तो इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं,
अगर आज आप सिंदूर, चमेली का तेल, लाल वस्त्र, लाल फूल औऱ लड्डू हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो आपको हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Bada Mangal 2022: आज है जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल, किसी एक उपाय को करने मात्र से हो जाएगा बेड़ा पार…

अपने सौभाग्य में वृद्धि के लिए बड़े मंगल पर चमेली के तेल का दीया जलाएं, इससे आपको फायदा होगा.
किसी काम में सफलता पाने के लिए आज के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने देशी घी का दीया जलाएं.

Bada Mangal 2022: आज है जेठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल, किसी एक उपाय को करने मात्र से हो जाएगा बेड़ा पार…

तुलसी के पत्तों की माला बजरंगबली को चढ़ाने से भी आज आपको लाभ होगा. साथ ही इस मंत्र

“राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।” को जपने से आपकी हर परेशानी दूर होगी.
आपके हर कार्य़ में कोई ना कोई अड़चन आ रही है, तो आज के दिन आप चने, केले और गुड़ का भोग बजरंगबली और बंदरों को लगाएं, फायदा होगा.

Tags

Share this story