Dhirendra shastri ke vachan: मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम के चर्चित बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम तो आपने सुना ही होगा. इन दिनों वह खबरों में बने हुए हैं. दूसरा धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता इस वजह से भी है, क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा बिना बताए दूसरों के मन की बात जान लेते हैं,
ऐसे में उनके दरबार में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है.बाबा भक्तों को दरबार में बेहद ज्ञान की बातें बताते हैं और भक्तों की समस्या का समाधान करते हैं.

ऐसा माना जाता है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर हनुमान जी की विशेष कृपा है, जिस कारण वह लोगों की समस्याओं को बिना उनके बताए ही जान जाते हैं, और उसका समाधान करते हैं.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विचारों से अवगत कराने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपने जीवन की नैया को पार लगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनमोल विचार
व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख एक झूले की भांति है, ऐसे में दुख का झूला जितना पीछे जाएगा उतना ही सुख का झूला आगे.
व्यक्ति यदि अपने बुरे समय में ईश्वर की प्रार्थना करता है, तो वह अपने आप को मुसीबतों से बचा सकता है.
जिन लोगों का जीवन अभाव में व्यतीत हो रहा है, वही लोग जीवन में प्रभाव का महत्व समझ पाते हैं.

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, जो विद्यार्थी रोजाना अपने माता-पिता और गुरु को प्रणाम करते हैं, वह विद्यार्थी जीवन में विद्या के साथ-साथ बल और आयु भी प्राप्त करते हैं.
व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए, वह आपके लिए अच्छा ही सोचता है.
ये भी पढ़ें:- एक कथा करने का कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री? महीने में करते हैं इतने लाख की कमाई
इस प्रकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विचार आम जनमानस के जीवन को सही दिशा की ओर ले जाने का काम करते हैं,
ऐसे में जो भी व्यक्ति बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विचारों को मानता है, वह जीवन में हमेशा सुख प्राप्त करता है.