Budhwar ke upay: आज के दिन ये काम करने से खुश हो जाते हैं गणेश जी, बरसाते हैं कृपा और आशीर्वाद

 
Budhwar ke upay: आज के दिन ये काम करने से खुश हो जाते हैं गणेश जी, बरसाते हैं कृपा और आशीर्वाद

Budhwar ke upay: बुधवार का दिन हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. आज के दिन देवों में सर्वप्रथम गणेश जी की आराधना की जाती है. गणेश जी जिन्हें हिंदू धर्म में प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है, उनकी आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सदैव गणपति का आशीर्वाद बना रहता है. गणेश जी की कृपा से व्यक्ति को जीवन में बल और बुद्धि की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में यदि आप भी बुधवार के दिन गणपति जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको उपरोक्त उपायों में से कुछ एक काम अवश्य करने चाहिए. तभी आपके जीवन में रिद्धि-सिद्धि के देवता का आशीर्वाद बना रहता है.

Budhwar ke upay: आज के दिन ये काम करने से खुश हो जाते हैं गणेश जी, बरसाते हैं कृपा और आशीर्वाद
Image credit:- thevocalnewshindi

इन कामों को करने से खुश होते हैं गणेश जी (Budhwar ke upay)

1. बुधवार के दिन यदि आप गाय को मूंग की दाल में घी और चीनी मिलाकर खिलाते हैं, तो इससे आपको अपने कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.

2. आज के दिन आप यदि साबुत मूंग को लेकर जल में प्रवाहित कर देते हैं, तो इससे आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं.

3. बुधवार के दिन यदि आप गणेश जी के अथर्वशीर्ष का पाठ करते हैं, तो इससे भी गणेश जी आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Budhwar ke upay: आज के दिन ये काम करने से खुश हो जाते हैं गणेश जी, बरसाते हैं कृपा और आशीर्वाद
Image credit:- pixabay.com

4. बुधवार के दिन गणेश जी को 21 जावित्री चढ़ाने से आपके जीवन में धन की कमी दूर होती है.

5. आज के दिन यदि आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाते हैं, और उनके माथे पर सिंदूर से तिलक करते हैं तो इससे भी गणेश जी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी बुधवार के दिन ना खरीदें ये चीजें, वरना गणपति हो जाएंगे नाराज

6. भगवान गणेश के मंदिर में जाकर आज यदि आप उन्हें लड्डू और दूर्वा चढ़ाते हैं, तो इससे भगवान गणेश आपके जीवन के सारे संकट हर लेते हैं.

Tags

Share this story