Chaitra Navratri 2022: इस नवरात्रि अपनाएं वास्तु के ये 10 उपाय, घर से सदा के लिए दूर हो जाएगी नकारात्मक ऊर्जा...
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि का पर्व हर वर्ष चैत्र तथा शरद के महीने में मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के त्योहार में कुछ ही दिन शेष है.
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022, शनिवार के दिन शुरू होगी तथा 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नवरात्रि के दिनों का समापन होगा. नवरात्रि के पर्व को मनाने के लिए सभी भक्तगण विभिन्न प्रकार की तैयारियां करते हैं.
नवरात्रि की पूजा समस्त विधि विधान से की जाती है. लेकिन इसके साथ ही यदि आप कुछ वास्तु नियमों के मुताबिक अपने घर में देवी माता का स्वागत करते हैं तो निश्चित रूप से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.
चलिए जानते हैं, वास्तु के ऐसे 10 टिप्स जो इस नवरात्रि आपके लिए होगी लाभकारी…
- नवरात्रि में देवी माता की मूर्ति ईशान कोण में स्थापित करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा.
- नवरात्रि में प्रज्वलित की जाने वाली अखंड ज्योति को आप आग्नेय कोण में रखेंगे तो आपको अवश्य ही लाभ होगा.
- आप नवरात्रि के दिनों के साथ ही अन्य दिनों में भी अपने पूजन स्थल में प्रकाश की उचित व्यवस्था बनाए रखें.
- नवरात्रि के दिनों में माता रानी की मूर्ति की स्थापना चंदन की चौकी पर अवश्य करें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजन करते समय आराधक का चेहरा उत्तर की दिशा में होना चाहिए. इससे आपकी इंद्रियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है.
- नवरात्रि के दिनों में आप देवी के नौ स्वरूपों का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों तथा आभूषणों के साथ करें.
ये भी पढ़े:- आखिर 9 दिनों तक क्यों होता है देवी पूजन ? जानिए नवरात्रि मनाने के पीछे का कारण
7. नवरात्रि के त्योहार में घर के मुख्य दरवाजे पर कुमुकुम से शुभ लाभ लिखना शुभ माना जाता है.
8. नवरात्रि के 9 दिनों तक चूने और हल्दी से घर के बाहर द्वार के दोनों ओर स्वास्तिक चिह्न बनाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर परिवार से दूर रहती है.
9. वास्तु के अनुसार हल्दी और चुने का तिलक भी अक्सर लगाया जाता है, इससे व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता.
10. पूजा स्थल की प्रतिदिन साफ सफाई करनी चाहिए. इससे पूजा में आपकी आस्था तथा मन हमेशा रमा रहता है.
इस प्रकार वास्तु के इन नियमों को अपनाकर आप इस चैत्र नवरात्र अपनी पूजा को सफल बना सकते हैं. इसके साथ ही मां दुर्गा को प्रसन्न करके उनकी असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं.