Chaitra Navratri 2023: इस बार पंचक के दिनों में शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, जानें पूजन का सही तरीका
Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में हर साल नवरात्र का त्योहार कुल 4 बार मनाया जाता है. ऐसे में चैत्र महीने में भी चैत्र नवरात्रि के पर्व का बेहद हर्षोंल्लास के साथ आयोजन किया जाता है. इस बार नवरात्रि का पर्व 21 मार्च से आरंभ होकर 30 मार्च तक मनाया जाएगा. नवरात्रि के दिनों में विशेष तौर पर माता रानी के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है, और इसके साथ ही इन दिनों हिंदू धर्म में सभी लोग माता रानी के आगमन पर विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं, और माता रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसे में इस बार नवरात्रि के त्योहार पर पंचक लग रहे हैं, ऐसे में पंचक के दिनों में नवरात्रि का त्योहार कितना शुभ और कितना अशुभ है इस बारे में आगे हम जानेंगे. तो चलिए जानते हैं…
पंचक का सही समय
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत- 22 मार्च 2023 सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक (ब्रह्म योग, इंद्र योग)
पंचक आरंभ तिथि- (नवरात्रि से पहले पंचक 19 मार्च से 23 मार्च तक)
पंचक के दिनों में कैसे करें नवरात्रों की पूजा?
मार्च के महीने में पंचक के दिन 19 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगे, ऐसे में नवरात्रि का त्योहार पंचक में आरंभ होगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार पंचक के दिन रोग पंचक कहलाएंगे जोकि व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए शुभ नहीं माने जा रहे हैं. ऐसे में नवरात्र के दिनों में आपको बेहद सावधानी के साथ माता रानी की पूजा अर्चना करनी चाहिए.
आपको नवरात्रि के दिनों में अपने घर की साफ सफाई करके गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए. पंचक के दिनों के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए आपको नवरात्रि में प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि कीजिए माता रानी के इन अनोखे मंदिरों के दर्शन, होगी हर कामना की पूर्ति
इसके साथ ही आपको माता रानी को श्रृंगार का सभी सामान अर्पित करना चाहिए और माता रानी को उनकी पसंद की चीजों का भोग लगाना चाहिए. इससे माता रानी आपसे प्रसन्न होती हैं और पंचक का बुरा प्रभाव आप पर नहीं पड़ने पाता.