Chanakya Niti: किसी भी लड़की को जीवनसाथी बनाने से पहले उसके बारे में जरूर जान लें ये बातें, वरना आगे हो सकता है पछतावा
Chanakya Niti: मानव जीवन में एक अच्छे जीवनसाथी का मिलना बहुत किस्मत की बात होती है. विवाह के बाद आपको अपनी आगे की जिंदगी अपने पार्टनर के साथ ही गुजारनी होती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आपका पार्टनर आपको समझने वाला हो. लेकिन फिर भी कुछ लोग अच्छे जीवनसाथी की तलाश में नाकामयाब रहते हैं.
दरअसल भारत के चाणक्य एक महान विद्वान थे उन्होंने चाणक्य नीति का निर्माण किया था. इस चाणक्य नीति में व्यक्ति की सफलता से लेकर उसके जीवन के हर पहलू को उचित तरीके से वर्णन किया गया है. प्रेम संबंधों से लेकर विवाह के बंधनों तक चाणक्य नीति में हर तरीके की सीख दी है.
एक महिला के लिए एक अच्छे पुरुष का होना व एक पुरुष के लिए एक अच्छी महिला का होना दोनों ही जरूरी है. ऐसे में चाणक्य ने एक अच्छे पुरुष के गुणों के साथ ही एक अच्छी महिला के गुण भी बताए हैं. यदि आप विवाह के लिए स्त्री की तलाश कर रहे हैं तो उसकी सुंदरता देखने से पहले आप उसके गुणों को अवश्य आंक लें.
वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्.
रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले..
चाणक्य के इस श्लोक में बताया गया है कि,एक बुद्धिमान व्यक्ति महिला की सुंदरता को ना देखते हुए उसकी गुणों को देखता है महिला के गुणों को देखकर ही वह उससे विवाह करता है.
सुंदरता बन सकती है एक दिन अभिशाप
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति महिला की सुंदरता को देखकर मोहित हो जाता है. वह व्यक्ति बुद्धिमान व्यक्ति नहीं कहलाता है. ऐसा पुरुष अपने जीवन में कांटो को बोता है और एक गुणवान स्त्री को पीछे छोड़ देता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि स्त्री के सुंदरता पर मोहित होने की बजाय आप उसके गुणों पर मोहित हो तो आपके जीवन के लिए बेहतर रहता है.
धर्म-कर्म के प्रति आस्था रखने वाली स्त्री
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पुरुष को उसी स्त्री से शादी करनी चाहिए जो धर्म कर्म के प्रति आस्था रखती है. धर्म-कर्म के प्रति आस्था रखने वाली स्त्री निश्चल प्रेम करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी. ऐसी पत्नी आपके भविष्य को सुनहरा बनाने में आपका साथ देगी. साथ ही आपको सुरक्षित करने का प्रयास भी करेगी.
ये भी पढ़ें:- चाणक्य से सीखें रिश्ते निभाने की कला, मिलेगा हर किसी से सम्मान
जबरदस्ती विवाह से बचें
चाणक्य नीति कहती है कि एक पुरुष को कभी भी किसी स्त्री से जबरदस्ती विवाह नहीं करना चाहिए. जबरदस्ती किए गए विवाह में स्त्री कभी भी आप का सम्मान नहीं करेगी. इसके साथ ही आपके रिश्ते को भी सफलता नहीं मिलेगी.