Chanakya Niti: जीवन में कोई भी संकट आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत, ना करें नजरअंदाज
Chanakya Niti: मानव को जन्म से ही जीवन की कई विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. जिनमें आपको अपनी बुद्धि तथा ज्ञान का उचित प्रयोग करना आवश्यक हो जाता है. लेकिन इस ज्ञान के लिए आपके पास एक बेहतरीन मार्गदर्शन होना बेहद आवश्यक है. यह मार्गदर्शन आपका जीवन सफल बनाने में सक्षम होता है. यदि आपके पास कोई ऐसा मार्गदर्शन नहीं है तो आप निसंदेह चाणक्य नीति को अपना मार्गदर्शक बना सकते हैं. चाणक्य नीति सदियों से लोगों के जीवन का उद्धार करती आ रही है.
ये भी पढ़े:- ये तीन परिस्थितियां व्यक्ति के जीवन में नहीं होती है किसी जहर से कम, बचकर रहें…
इसी के साथ चाणक्य नीति में कुछ ऐसे संकेतों के विषय में भी बताया गया है जो आपके जीवन में आने वाले संकटों के बारे में बताते हैं. दरअसल चाणक्य नीति में पांच ऐसे संकेतों को बताया गया है जो आपकी आर्थिक स्थिति और दांपत्य जीवन दोनों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
यह 5 संकेत इस प्रकार हैं...
तुलसी के पौधे का सूखना है एक अपशगुन
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. विष्णु प्रिय तुलसी पूजा पाठ की विभिन्न कार्यों में प्रयोग की जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में तुलसी लगाना बेहद लाभदायक माना गया है. लेकिन अगर आपके घर की तुलसी अचानक से सूखने लगी है तो इसका मतलब है कि कोई बड़ा आर्थिक संकट आपके ऊपर आने वाला है. अतः आपको जल्द ही कोई उपाय कर लेना चाहिए.
चटका हुआ या टूटा हुआ कांच देता है अशुभ संकेत
चाणक्य नीति के अनुसार यदि आपके घर में कांच के बर्तन या फिर शीशा बार बार टूटता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. घर में शीशे का टूटना किसी बड़ी समस्या के आने का संकेत देता है. जिसके लिए आपको पहले से ही सतर्क होना जरूरी है. इसके अलावा आप अपने घर में कभी भी टूटे कांच के बर्तन भूल से भी ना रखें.
दीवारों पर आने वाली सीलन, संकेत है गड़बड़ी का
चाणक्य के अनुसार यदि आपके घर की दीवारों पर सीलन जमी रहती है तो इसका मतलब कुछ बुरा होने वाला है. इस बात को अब जरा भी नजरअंदाज ना करें. घर में होने वाली सीलन अशुभ संकेत देती है और आपको इसका निवारण जल्द से जल्द कर लेना चाहिए.
घर के क्लेश कर सकते हैं आपको कंगाल
चाणक्य के अनुसार यदि आपके घर में लड़ाई झगड़ा बना रहता है. रात दिन तनाव का माहौल रहता है तो इसका मतलब है कि आपके घर में आर्थिक परेशानियां शुरू होने वाली हैं. दरअसल, लड़ाई झगड़े वाले घर में कभी भी माता लक्ष्मी और कुबेर जी निवास नहीं करते हैं. ऐसे में आपके परिवार में आर्थिक तंगी आना निश्चित है.
पूजा-पाठ ना करने से, बढ़ता है नकारात्मकता का प्रभाव
आचार्य चाणक्य के अनुसार पूजा पाठ करना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है. जो लोग पूजा पाठ करते हैं, उनके जीवन में खुशी और आनंद बना रहता है. लेकिन इसके विपरीत जो लोग पूजा-पाठ नहीं करते उन्हें नास्तिक कहा जाता है. ऐसे लोगों को कभी भी मन की शांति नहीं मिलती है.