Chandrma in kundali: अगर आपकी कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, तो जरूर करें ये काम
Chandrma in kundali: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति का व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति अच्छी होती है. तब उस व्यक्ति के जीवन में उसे हमेशा सुख और सफलता की प्राप्ति होती है, लेकिन इसके विपरीत यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रह उथल-पुथल है, या कोई ग्रह शुभ अवस्था में नहीं है. तो इसका व्यक्ति के जीवन पर कहीं ना कहीं प्रभाव अवश्य पड़ता है. इसी तरह से यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर है. तो उसका आपके जीवन में अवश्य ही नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको कुंडली में विराजित चंद्रमा को मजबूत करने से जुड़े कुछ एक उपाय बताएंगे. ताकि उपरोक्त उपायों को करके आप कुंडली में चंद्र दोष के प्रभाव से मुक्त हो सके. तो चलिए जानते हैं…
चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
1. सोमवार के दिन यदि आप चावल की खीर बनाकर जरूरतमंद लोगों को दान करते हैं, तो ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
2. सोमवार के दिन आपको पानी और दूध का दान करना चाहिए, ऐसा करने से कमजोर चंद्रमा को बल मिलता है.
3. अगर आप पूर्णिमा वाले दिन व्रत का विधि-विधान से पालन करते हैं, तब भी आपको चंद्रमा के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलता है.
4. चंद्रमा को मजबूत करने के लिए आपको चांदी के लोटे में जल या दूध में चावल और मिश्री डालकर चंद्रमा को अघ्र्य प्रदान करना है. ऐसा करने से भी चंद्रमा को बल मिलता है.
5. अगर आप रोजाना नियमित तौर पर सुबह उठकर अपनी माता के चरण स्पर्श करते हैं, तो ऐसा करने से भी आपकी कुंडली में मौजूद चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
इस प्रकार आप उपरोक्त उपाय करके अपनी कुंडली में मौजूद चंद्रमा को मजबूत कर सकते हैं, इसके साथ ही चंद्र दोष को सदा के लिए कुंडली से मिटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- कुंडली में चंद्रमा यदि है खराब, तो जीवन भर सताती हैं ये परेशानियां