Char dham Yatra 2022: चार धाम के अलावा इन भव्य मंदिरों के भी जरूर करें दर्शन, तभी होगी पुण्य की प्राप्ति…

 
Char dham Yatra 2022: चार धाम के अलावा इन भव्य मंदिरों के भी जरूर करें दर्शन, तभी होगी पुण्य की प्राप्ति…

Char dham Yatra 2022: चार धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से वहां भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. ऐसे में यदि आप भी चार धाम की यात्रा पा जा रहे हैं या जाने की योजना बना रहे हैं.

तो आपको चार धाम के अलावा इन मंदिरों के भी दर्शन अवश्य करने चाहिए. जहां जाकर ही आपको पुण्य की प्राप्ति हो सकती है. देवभूमि आरंभ से ही देवताओं की पवित्र भूमि रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=pfbxzHmfSwE

जहां हिंदू धर्म के सारे देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित है. ऐसे में यदि आप पुण्य कमाने के उद्देश्य से चार धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं. तो बिना इन मंदिरों के दर्शन के आपको मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकेगी.

ये भी पढ़े:- चार धाम की यात्रा के दौरान इन बातों का रखें विशेष ख्याल, वरना नहीं होगा जाने का कोई लाभ…

हमारे आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं. जहां आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद दर्शन करने अवश्य जाएं, तभी आपकी चार धाम की यात्रा सफल मानी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

केदारनाथ के आसपास मौजूद मंदिर

विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, मदमहेश्वर मंदिर, महाकाली मंदिर कालीमठ, त्रियुगी नारायण मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, सोनप्रयाग, भैरवनाथ मंदिर, गौरीकुंड, रुद्र गुफा, ऊखीमठ, चंद्रशिला, कल्पेश्वर, रुद्रनाथ मंदिर आदि।

बद्रीनाथ के आसपास मौजूद मंदिर

भीमपुल, जोशीमठ, नृसिंह मंदिर, भविष्य बद्री मंदिर, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, विष्णुप्रयाग, चरण पादुका, नीलकंठ चोटी, वसुधारा फॉल्स, व्यास गुफा, आदि।

गंगोत्री के आसपास मौजूद मंदिर

भैरव मंदिर, गंगा मंदिर, गरतांग गली, गौमुख, भैरों घाटी, केदारताल, पांडव गुफा, नंदनवन, तपोवन, गंगनानी, गोमुख, सूर्यकुण्ड, साधु गुफाएं आदि।

यमुनोत्री के आसपास मौजूद मंदिर

गरुड़ गंगा, जानकी चट्टी, हनुमान चट्टी, सूर्यकुण्ड, बड़कोट, दिव्य शिला, सप्तऋषि कुंड, हनुमान चट्टी आदि।

Tags

Share this story