December vrat or tyohar: अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से कर लें तैयारी

 
December vrat or tyohar: अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से कर लें तैयारी

December vrat or tyohar: हिंदू धर्म में हर महीने कोई ना कोई विशेष त्योहार या उत्सव मनाया जाता है. जिनका अपना धार्मिक और सामाजिक महत्व मौजूद है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सभी त्योहार किसी ना किसी विशेष कारण से बनाए जाते हैं.

इसी तरह से साल का आखिरी महीना यानी कि दिसंबर भी धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है. इस महीने हिंदू धर्म में कई एक त्योहार और व्रत पड़ते हैं, जोकि बेहद अहम हैं.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको दिसंबर के महीने में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों की सूची और उनके विशेष धार्मिक महत्व के बारे में बताने वाले हैं.

December vrat or tyohar: अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से कर लें तैयारी
Image Credit:- thevocalnewshindi

तो चलिए जानते हैं…..

दिसंबर का महीना हिंदू धर्म में पौष महीने के नाम से जाना जाता है. जिसका नाम चंद्र देवता के नाम पर पड़ा है. इस महीने में विशेष तौर पर सूर्य देव की आराधना की जाती है.साथ ही इस बार 16 दिसंबर के बाद से खरमास के दिन शुरू हो रहे हैं, जोकि 14 जनवरी तक चलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

3 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी.

4 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी, जिसे मोक्ष प्राप्त कराने वाली एकादशी के तौर पर जाना जाता है.

5 दिसंबर को भगवान शिव के प्रिय व्रत प्रदोष व्रत रखे जाएंगे.

7 दिसंबर के दिन दत्त पूर्णिमा मनाई जाएगी.

8 दिसंबर के दिन पूर्णिमा के दौरान हिंदू धर्म में स्नान और दान किया जाएगा.

December vrat or tyohar: अगले महीने मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, अभी से कर लें तैयारी
Image credit:- thevocalnewshindi

11 दिसंबर को गणेश जी की चतुर्थी मनाई जाएगी.

16 दिसंबर से खरमास के दिन शुरू हो रहे हैं, ऐसे में इस दिन रुक्मणी अष्टमी का व्रत भी रखा जाएगा.

19 दिसंबर के दिन सफला एकादशी पड़ रही है.

20 दिसंबर के दिन सुरूप द्वादशी मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:- भूल से भी इन तिथियों पर ना करें गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार, जानिए सही समय और दिन

21 दिसंबर से भगवान शिव के प्रदोष व्रत शुरू हो रहे हैं, और शिव चतुर्दशी का व्रत भी रखा जाएगा.

23 दिसंबर के दिन पौष महीने की अमावस्या पड़ रही है.

26 दिसंबर के दिन विनायकी चतुर्थी मनाई जाएगी.

Tags

Share this story