Hindu Dharm: भूल से भी इन तिथियों पर ना करें गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार, जानिए सही समय और दिन

 
Hindu Dharm: भूल से भी इन तिथियों पर ना करें गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार, जानिए सही समय और दिन

Hindu Dharm: हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें समस्त शुभ कार्य विशेष मुहूर्त तथा तिथि आदि के अनुसार किए जाते हैं. शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए विशेष मुहूर्त इसीलिए देखा जाता है क्योंकि इन विशेष शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे हो जाते हैं. यही कारण है कि जो लोग ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखते हैं वह अपने समस्त कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार पूरा करते हैं.

शुभ तथा मांगलिक कार्यों की बात करें तो, विवाह, मुंडन, शादी, नामकरण तथा गृह प्रवेश आदि क्रियाएं शुभ कार्य के अंतर्गत आती हैं. इसी के साथ यदि आप अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो सही मुहूर्त और तिथि का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़े:- खरमास के दिन क्यों खराब माने जाते हैं?

WhatsApp Group Join Now

हर किसी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में अपने लिए एक घर बनवाए. एक जरूरत के साथ साथ नया घर लोगों की ख्वाहिश होती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि नए घर के प्रवेश के लिए आप किसी भी प्रकार की चूक ना करें. गृह प्रवेश के लिए आप इस प्रकार के शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखें तथा अन्य बातों का भी विशेष ध्यान रखें.

Hindu Dharm: भूल से भी इन तिथियों पर ना करें गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार, जानिए सही समय और दिन

इन तिथियों में माना जाता है वर्जित

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश के लिए वर्जित मानी गई तिथि में रविवार, मंगलवार और शनिवार का दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना जाता है. वहीं, दूसरी ओर गृह प्रवेश के लिए पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को वर्जित माना गया है. इतना ही नहीं धार्मिक ग्रंथों की माने तो आषाढ़, सावन, भाद्रपद, अश्विन और पौष माह में भी गृह प्रवेश को अशुभ तथा वर्जित माना गया है.

Hindu Dharm: भूल से भी इन तिथियों पर ना करें गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार, जानिए सही समय और दिन

यह तिथियां गृह प्रवेश के लिए हैं बेहद शुभ

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह प्रवेश के लिए मानी गई शुभ माह माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ माह है. आप इनमें से किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दसवीं, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथियों को गृह प्रवेश कर सकते हैं. यह तिथियां बेहद शुभ तथा मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम हैं.

Tags

Share this story