Devi Laxmi Blessings: माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए, इस दिन जरूर करें ये खास काम
Devi Laxmi Blessings: हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं को पूजा जाता है. जिनमें से प्रत्येक की अपनी कथा है. देवियों में से एक अलौकिक शक्तियों का भंडार देवी लक्ष्मी को सर्वजगत में पूजा जाता है. उनकी कृपा पाने के लिए लोग कई पूजन तथा यज्ञ, हवन आदि करते हैं. दरअसल, माता लक्ष्मी धन की देवी हैं. जो अपने प्रिय भक्तो पर धन धान्य की बरसात करती हैं. उनकी कृपा का पात्र बनने का इच्छुक हर एक भक्त रहता है. माता लक्ष्मी जिस किसी से भी प्रसन्न ही जाती है, उसके जीवन में अपार धन व सम्पदा का भंडार लगा देती हैं.
ये भी पढ़े:- घर की इस दिशा में रखें देवी लक्ष्मी की प्रतिमा, धन के साथ खिंची चली आएंगी खुशियां…
लेकिन अक्सर कई पूजा - अनुष्ठान किए जाने के बाद भी व्यक्ति गरीबी और धन की कमी की मार झेलता है. लेकिन अगर आप धन की समस्या से उबरना चाहते हैं तो कुछ उपाय करने से आपकी आर्थिक समस्याओं का निजात हो सकता है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है ऐसे में आप इस दिन उपायों के जरिए धन की समस्या से निजात पा सकते हैं.
माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम
जीवन में कर्ज का बोझ जल्द खत्म करने के लिए तथा घर में समृद्धि लाने के लिए आप हर शुक्रवार को नियमपूर्वक गोपाल सहस्त्रनाप का पाठ करें.
यदि आप मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हर शुक्रवार को रात में स्वच्छ वस्त्र पहनें. कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी का ध्यान कर 108 कमल के पुष्प अर्पित करें. इसके बाद 108 बार ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप करें.
यदि आप व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं और कर्ज की दिक्कत से निबटारा करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन गोमती चक्र को ऊँ लक्ष्मी नम: मंत्र से अभिमंत्रित करके एक लाल कपड़े में बांध लें. फिर इसे दुकान में किसी गुप्त स्थान पर रखें.
यदि आप धन की कमी से परेशान है. जीवन में तरक्की के रास्ते बंद नजर आते हैं. तो शुक्रवार की रात को अष्ट लक्ष्मी का पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी. इस परेशानी के उपाय के लिए मां अष्ट लक्ष्मी को लाल फूल की माला जरुर चढ़ाएं.