{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shani ke vahan: अगर चाहते हैं शनिदेव की कृपा, तो भूल से भी कभी ना सताइए इन जानवरों को…

 

Shani ke vahan: हिंदू धर्म में शनि देव को बेहद पूजनीय माना गया है. यही कारण है कि शनिवार का दिन शनिदेव की आराधना का दिन माना जाता है, इसके विपरीत जो लोग शनिदेव की आज्ञा का पालन नहीं करते,

या अपने जीवन में ऐसे अनुचित कामों को अंजाम देते हैं, जिससे शनिदेव उनके जीवन में अपना प्रकोप बनाए रखते हैं. तो आपको अवश्य ही सावधान होने की आवश्यकता है,

ऐसे हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आप शनिदेव को खुश करना चाहते हैं तो आपको कभी भी इन जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं….

Image credit:- thevocalnewshindi

शनिदेव को प्रिय हैं यह जानवर, जो है उनके वाहन

यदि आप चाहते हैं कि आप शनिदेव की छत्रछाया में रहे, और शनिदेव आपके जीवन पर अपनी कुदृष्टि ना डाल सके तो आपको अवश्य ही कभी भी हंस को परेशान नहीं करना चाहिए, हंस भगवान शनिदेव को बेहद प्रिय है, जो कि बुद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

शनिदेव की कृपा पाने के लिए आपको अपने जीवन में मोर को भी कभी नहीं सताना चाहिए, अन्यथा आपको शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.

व्यक्ति को कभी भी अपने जीवन में सियार कहानी नहीं पहचानी चाहिए, कहा जाता है जब शनिदेव सियार पर सवार होकर आते हैं तो व्यक्ति के जीवन में कई सारे कष्ट आ जाते हैं.

शनिदेव का प्रिय वाहन भैंसा भी है, ऐसे मैं आपको कभी भी शनिदेव के वाहन को भूखा प्यासा नहीं रखना चाहिए, आपको सदैव भैंसे को चारा खिलाते रहना चाहिए, इससे हम आपसे खुश रहते हैं.

Image credit:- thevocalnewshindi

गधे को भी शनिदेव का वाहन माना गया है इसलिए कभी भी गधे को परेशान नहीं करना चाहिए. गधे को चारा खिलाने से शनिदेव आपसे खुश होते हैं.

घोड़ा भी शनिदेव का वाहन है, जिसकी सेवा करने से शनिदेव आप पर अपनी छत्रछाया बनाए रखते हैं.

व्यक्ति को कभी भी अपने जीवन में शेर को भी बिना बात के हानि नहीं पहुंचाना नहीं चाहिए, अन्यथा आपको शनिदेव की कुदृष्टि का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- शनि देव के लंगड़ाकर चलने का क्या है कारण? जानिए क्यों भोग रहे हैं इतना कष्ट…

कौवा भी शनिदेव को बेहद प्रिय है इसलिए पितृ पक्षों में आपको कौवे को रोटी खिलाने की सलाह दी जाती है.

हाथी भी शनिदेव को बेहद प्रिय है, ऐसे में यदि आप हाथी को भोजन कराते हैं तो इससे आपकी कुंडली में राहु केतु और शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है.