Dusshera 2022: दशहरे पर्व की रात को करें ये आसान सा उपाय, हर काम में मिलने लगेगी सफलता
Dusshera 2022: जैसा की विदित है कि हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न के तौर पर दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. दशहरे वाले दिन भगवान श्री राम ने रावण की लंका को समाप्त करके लंकावासियों को बुराई और अत्याचार से बाहर निकला था. इसी के चलते हर नवरात्रि के दसवें दिन दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.
दशहरे वाले दिन हिंदू धर्म में कई लोग पूजा भी करते हैं, ऐसे में हमारे आज की डेट में हम आपको दशहरे वाले दिन किए जाने वाले कुछ एक टोटकों के बारे में बताने वाले हैं. जिनको करने मात्र से आपके सारे काम सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
दशहरे वाले दिन जरूर करें टोटके
अगर आप दशहरे वाले दिन कर्ज से सदैव के लिए मुक्ति पाना चाहते हैं, तो नींबू को अपने सिर से तीन बार घुमाकर फिर उसे दो भागों में काट दें. इसके बाद नींबू के 1 भाग को बाएं और और दूसरे भाग को दाएं और फेंक दें, यदि आप बिना किसी अवरोध के यह काम पूरा कर लेते हैं, तो आपको धनवान होने से कोई नहीं रोक सकता.
दशहरे की रात यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्ची टांगते हैं, इससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता और आपके हर काम आसानी से पूरे हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- इस गांव को कहते हैं भगवान श्री राम का ननिहाल, जहां मौजूद है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर
अगर आप अपने जीवन में धन संबंधी सभी परेशानियों का हल पाना चाहते हैं, तू दशहरे की रात को एक नींबू और चार लॉन्ग लें, और ध्यान रहे कि यह टोटका करते समय आप एकांत में हो. इसके बाद आप जिस स्थान पर दशहरे की पूजा करें, वहां नींबू में चारों लॉन्ग दबा दें, इसके बाद इस नीबू को किसी एकांत जगह पर रखा है. हालांकि उपाय करते समय आप महालक्ष्मी के बीज मंत्र का 21 बार जाप करें, इससे आपकी धन संबंधी सारी परेशानी हल हो जाएंगी.