Elaichi ke upay: इलायची के छोटे से दाने हैं बड़े काम के, इनसे जुड़े उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता

 
Elaichi ke upay: इलायची के छोटे से दाने हैं बड़े काम के, इनसे जुड़े उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता

Elaichi ke upay: आपने अक्सर अपने खाने के जायके को बढ़ाने में इलायची का प्रयोग अवश्य किया होगा. दरअसल, सुगंधित इलायची होती ही इतनी खास है. इसकी सुगंध से खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि खाने की महक में भी ताजगी आ जाती है.

इतना ही नहीं इलाइची खाने का स्वाद बढ़ाने में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी कई अन्य परेशानियों को ठीक करने में भी प्रयोग में लाई जाती है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार तो इलायची खाने के अतिरिक्त टोने टोटके में भी इस्तेमाल की जाती है. छोटी दिखने वाली इलायची कई उपायों में बड़े काम कर जाती है.

यदि आप वाकई इलायची के ज्योतिष लाभों का आनंद उठाना चाहते हैं तो इलायची के ये उपायों अवश्य आजमाएं.

Elaichi ke upay: इलायची के छोटे से दाने हैं बड़े काम के, इनसे जुड़े उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता
Imagecredit:- thevocalnewshindi

उपाय 1.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करना चाहते हैं कि तो पांच छोटी इलायची के दाने अपने पर्स में अवश्य रखें. आपको 1 महीने में ही सकारात्मक परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

उपाय 2.

यदि आपके घर में लगातार पारिवारिक मतभेद चल रहा है. तथा आप परिवार की परेशानियों से तंग आ चुके हैं तो अपने घर के पुरुष की जेब में तीन इलायची अवश्य रख दें. यह उपाय पति पत्नी के बीच चल रहे झगड़े को भी खत्म करता है. यदि हर शुक्रवार को पति और पत्नी एक दूसरे को इलायची खाने के लिए देते हैं तो आपसी प्रेम बढ़ता है.

उपाय 3.

ज्योतिष के अनुसार यदि आप नहाते समय दो इलायची अपने पानी में डालकर स्नान कर लेते हैं तो आपके मन की सद्भावना शुद्ध हो जाती है. साथ ही आपको आर्थिक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त होता है.

Elaichi ke upay: इलायची के छोटे से दाने हैं बड़े काम के, इनसे जुड़े उपाय दिलाएंगे हर काम में सफलता
Imagecredit:- thevocalnewshindi

उपाय 4.

यदि आप एक हरे कपड़े में चार और पांच इलायची बांध लेते हैं और फिर इस पोटली को सोते समय तकिये के नीचे रखकर सो जाते हैं तो इस उपाय से आपको प्रमोशन का लाभ मिल सकता है.

उपाय 5.

शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को विवाह में हो रही देरी के लिए उपाय किया जा सकता है. इस उपाय में आप गुरुवार की शाम को मंदिर में दो हरी इलायची, 5 तरह की मिठाई व शुद्ध घी का दीपक जलाकर अर्पित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- दूध और अजवाइन से स्वास्थ्य को होते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए सेवन करने का तरीका

उपाय 6.

यदि आप अपने कमजोर शुक्र ग्रह को ठीक करने का उपाय खोज रहे हैं तो एक ग्लास पानी में दो इलायची डालकर उसे उबाल लें. इस पानी को आधा हो जाने पर इसे अपने नहाने के पानी में मिला लें. फिर नहाते समय ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली का जाप करें. इससे आपका शुक्र ग्रह मजबूत होगा.

उपाय 7.

आप तीन इलायची अपने हाथों में लेकर माता लक्ष्मी का ध्यान कीजिए फिर नवग्रह यंत्र के पास इन इलायची को रख दीजिए. इसके साथ ही माता लक्ष्मी से अपनी परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना कीजिए. इस उपाय से आपके जीवन के कई कष्ट दूर हो जाते हैं.

Tags

Share this story