Vastu For Laxmi: हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

 
Vastu For Laxmi: हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

Vastu For Laxmi: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में साफ सफाई रखने का विशेष महत्व है. जिस घर में साफ सफाई बनी रहती है वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ज्योतिष तथा वैज्ञानिक आधार पर भी घर में साफ सफाई रखना बेहद आवश्यक तथा उचित माना गया है.

घर में साफ सफाई करते समय अधिकांश लोग पहले घर में झाडू लगाते हैं फिर अपने घर के मुख्य द्वार पर पानी डालते हैं. सुबह के समय घर के मुख्य द्वार पर पानी का छिड़काव भी जरूरी बताया गया है. पानी का छिड़काव करने से रात पर की गंदगी साफ होती है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति के घर का मुख्य द्वार साफ रहता है वहां से कभी नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकती हैं.

ये भी पढ़े:- देवी लक्ष्मी से गुडलक पाने के लिए रोजाना करें ये काम, वास्तु दोष भी होगा दूर

घर के दरवाजे पर पानी का छिड़काव करने से कई समस्याओं का अंत होता है, लेकिन मायने रखता है कि आप घर के द्वार पर किस प्रकार के पानी का छिड़काव करते हैं. हर तरीके के छिड़काव का अलग अलग महत्व मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Laxmi: हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

तांबे के लोटे से किया गया छिड़काव

हिन्दू धर्म में तांबे का पात्र बेहद शुभ माना जाता है. यह एक शुभ धातु कहलाती है. जिसका प्रयोग पूजा पाठ में विशेष तौर पर किया जाता है. घर के मुख्य द्वार पर यदि आप तांबे के लोटे से जल का छिड़काव करते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि यह एक ऐसी धातु है जिसका प्रयोग भगवान के पूजन में किया जाता है.

Vastu For Laxmi: हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

हल्दी के पानी से कीजिए अपने घर के द्वार पर छिड़काव

हिंदू धर्म में हल्दी बेहद पवित्र मानी जाती है. आयुर्वेद के अनुसार हल्दी के विशेष गुण हैं. हल्दी अत्यंत गुणकारी मानी जाती है. इतना ही नहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी हल्दी का प्रयोग पूजा पाठ तथा धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. ऐसे में हल्दी के पानी से घर के मुख्य द्वार पर छिड़काव करने से घर में सुख तथा समृद्धि बनी रहती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनती है.

Vastu For Laxmi: हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

नमक के पानी का छिड़काव, करता है हर समस्या को दूर

वास्तु के अनुसार नमक का पानी भी बेहद गुणकारी होता है. कई जीवाणुओं को खत्म करने के साथ ही यह नकारात्मक शक्तियों को भी घर में प्रवेश करने से रोकता है. इसलिए वास्तु के अनुसार आपको घर के मुख्य द्वार पर नमक के पानी का छिड़काव अवश्य करना चाहिए इससे आपके परिवार की उन्नति बरकरार रहेगी.

Tags

Share this story