Vastu for 2023: नए साल पर जरूर करें वास्तु के इन नियमों का पालन, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

 
Vastu for 2023: नए साल पर जरूर करें वास्तु के इन नियमों का पालन, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

Vastu for 2023: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के जीवन को तरक्की दिलाने से जुड़े कई एक नियमों के विषय में बताए गए हैं. ऐसे में यदि आप भी नए साल के अवसर पर अपने जीवन को सुख शांति और समृद्धि से व्यतीत करना चाहते हैं,

तो आपको नए साल की शुरुआत में वास्तु के कुछ एक नियमों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए, जिससे आप नए साल का जश्न भी बना सके और अपने जीवन में इसका सकारात्मक असर भी देख सकें.

इसलिए आपको वास्तु के कुछ एक नियमों का ध्यान अवश्य रखना है, ताकि नया साल आपके लिए लकी साबित है. तो चलिए जानते हैं…

Vastu for 2023: नए साल पर जरूर करें वास्तु के इन नियमों का पालन, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन
Image credit:- thevocalnewshindi

नए साल पर ध्यान रखने योग्य वास्तु टिप्स

नए साल के पहले दिन आपको अपने घर के प्रवेश द्वार को साफ सुथरा रखना है, उसके बाद आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाकर दीपक जलाएं और फूलों से सजाएं. इससे आपके घर में इन नए साल पर देवी लक्ष्मी का आगमन अवश्य होता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर नए साल के पहले दिन आप अपने घर मोर पंख खरीद कर लाते हैं, आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपके जीवन से दरिद्रता भी चली जाती है.

Vastu for 2023: नए साल पर जरूर करें वास्तु के इन नियमों का पालन, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन
Image credit:- thevocalnewshindi

नए साल के अवसर पर यदि आप अपने घर लाफिंग बुद्धा खरीद कर लाते हैं, तो इससे आपके परिवारिक जीवन में प्रेम और सहयोग बढ़ता है. इसके साथ ही आपकी किसी भी काम में कोई रुकावट नहीं आने पाती.

1 जनवरी को यदि आप अपने घर में मछलियों का एक्वेरियम घर लेकर आते हैं, तो इससे आपके घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती, एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए इससे आपको धन लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार, नए साल पर ले आएं ये चीजें चार

अगर आप आज के दिन अपने घर कछुआ खरीद कर लाते हैं, इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है और आपके घर का माहौल सुखद रहता है.

Tags

Share this story