comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGanesh Laxmi Poojan: क्या है गणेश जी और लक्ष्मी जी के बीच संबंध? क्यों एक साथ होती है इनकी पूजा...

Ganesh Laxmi Poojan: क्या है गणेश जी और लक्ष्मी जी के बीच संबंध? क्यों एक साथ होती है इनकी पूजा…

Published Date:

Ganesh Laxmi Poojan: आपने अक्सर मंदिरों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी की मूर्ति को एक साथ रखा देखा होगा. इतना ही नहीं दीपावली के दिन भी गणेश जी की पूजा के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. यह बात तो सभी जानते हैं कि भगवान गणेश जी शंकर और पार्वती के पुत्र हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माता लक्ष्मी के साथ इनका क्या संबंध है ?

ये भी पढ़े:- गणेश चतुर्थी से बदल जाएंगे इन 4 राशियों के दिन, हर काम में मिलेगी सफलता

माता लक्ष्मी और गणेश जी का संबंध

दरअसल, पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार माता लक्ष्मी को खुद पर बेहद अभिमान हो गया था. उनका अभिमान यह था कि सारा जगत उनकी पूजा-अर्चना करता है और उन्हें पाने के लिए सर्वाधिक यत्न करता है. लक्ष्मी जी के इस अभिमान को विष्णु जी समझ गए. उनके इस घमंड को खत्म करने के लिए विष्णु जी ने माता लक्ष्मी से कहा कि, देवी लक्ष्मी आप चाहे संसार में कितनी भी पूजनीय हो लेकिन आप में एक बहुत बड़ी कमी है।

माता लक्ष्मी ने यह बात सुनकर अपनी कमी के बारे में विष्णु जी से पूछा. तो विष्णु जी बोले कि एक स्त्री के लिए मां बनना बेहद जरूरी होता है, यह उसके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य होता है. लेकिन आपकी कोई संतान नहीं है. यह कमी आपको अपूर्ण बनाती है.

माता लक्ष्मी अपनी इस कमी को सुनकर बेहद दुखी हुई और उन्होंने अपनी इस पीड़ा को माता पार्वती से कहा. लक्ष्मी जी का दुख देखकर पार्वती जी ने उन्हें अपने पुत्र गणेश जी को गोद दे दिया. जिसके चलते गणेश जी माता लक्ष्मी के दत्तक पुत्र कहे जाने लगे.

Diwali Puja

गणेश जी को मिला लक्ष्मी जी से यह वरदान

इस प्रकार माता लक्ष्मी और गणेश जी के बीच मां बेटे का संबंध है. माता लक्ष्मी गणेश जी को दत्तक पुत्र के रूप में स्वीकार करके बेहद प्रसन्न हुई. जिसके चलते उन्होंने गणेश जी को यह वरदान दिया कि, जो व्यक्ति मेरी पूजा के साथ तुम्हारी पूजा नहीं करेगा, मैं उसके पास नहीं रहूंगी. यही कारण है कि हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी और उनके दत्तक पुत्र गणेश जी की पूजा अर्चना संपूर्ण विधि विधान से की जाती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

Ruturaj Gaikwad ने उड़ाया गर्दा, आगे निकलकर ठोके आसमान चीरते छक्के, देखें ये तूफानी वीडियो

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज...

Nothing Earbuds: सस्ते में खरीदना हैं ईयरबड्स तो फटाफट उठाएं इस सेल का फायदा, जानें कीमत

Nothing Earbuds: ईयरबड्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से लिमिटेड पीरियड...