Ganesh Chaturthi Puja: गणपति जी के आशीर्वाद से जीवन में आएगी खुशहाली, केवल शुभ मुहूर्त में करें पूजा

 
Ganesh Chaturthi Puja: गणपति जी के आशीर्वाद से जीवन में आएगी खुशहाली, केवल शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Ganesh Chaturthi Puja: हर साल की तरह इस साल भी लोगों को गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार है. हिंदू धर्म में इस पर्व को बेहद शुभ माना जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 बुधवार के दिन मनाया जाएगा. जो कि 10 दिन तक चलेगा. गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़े:- इस दिन गणपति बप्पा को चढ़ाएं लाल सिंदूर, जाग जाएगा आपका सोया हुआ भाग्य

गणेश चतुर्थी के पर्व पर लोग गणेश जी की मूर्ति की घर में स्थापना करते हैं. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणपति जी की सेवा तथा पूजा अर्चना करते हैं. जिस प्रकार हिंदू धर्म में सभी का शुभ मुहूर्त पर किए जाते हैं, उसी प्रकार गणेश चतुर्थी का पूजन भी शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Ganesh Chaturthi Puja: गणपति जी के आशीर्वाद से जीवन में आएगी खुशहाली, केवल शुभ मुहूर्त में करें पूजा

तो आइए जानते हैं इस गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 2022 में गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त को शुरू हो जाएगा. 30 अगस्त मंगलवार के दिन दोपहर 3:33 पर चतुर्थी की तिथि शुरू हो जाएगी. जो कि 31 अगस्त दोपहर 3:22 तक रहेगी. लेकिन गणेश चतुर्थी का व्रत उदय तिथि के कारण 31 अगस्त को रखा जाना शुभ बताया गया है. 31 अगस्त का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 से दोपहर 1:38 तक रहेगा.

Ganesh Chaturthi Puja: गणपति जी के आशीर्वाद से जीवन में आएगी खुशहाली, केवल शुभ मुहूर्त में करें पूजा

जानिए गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा-अर्चना विधि

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है. इसके लिए आपको गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त का ज्ञान होना चाहिए. गणेश चतुर्थी के दिन आप सुबह स्नान करके साफ वस्त्रों को धारण करें. इसके बाद भगवान जी को साफ जल से अभिषेक कराएं. उन्हें वस्त्र पहनाए फिर अक्षत, दूर्वा, फूल, फल आदि अर्पित करें.

विशेषकर मोदक का भोग अवश्य लगाएं और फिर आरती करें. गणपति जी की पूजा के दौरान आपको गणेश चालीसा का पाठ भी अवश्य कर लेना चाहिए. गणेश चतुर्थी के दिन इस प्रकार से पूजा करने से भगवान गणपति आपसे प्रसन्न होते हैं. गणपति जी आपके सभी संकटों को दूर करते हैं और आपके कष्टों का निवारण करते हैं.

Tags

Share this story