comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGanesh ji: तो इसलिए बेहद प्रिय है गणेश जी को मोदक, भोग लगाने पर करते हैं हर मनोकामना की पूर्ति…

Ganesh ji: तो इसलिए बेहद प्रिय है गणेश जी को मोदक, भोग लगाने पर करते हैं हर मनोकामना की पूर्ति…

Published Date:

Ganesh ji: बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज के दिन यदि आप गणेश जी की पूजा करते हैं, तो आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.

साथ ही यदि आप गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं, तो आपको गणपति बप्पा की असीम कृपा प्राप्त होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणपति जी को मोदक या लड्डू इतने प्रिय क्यों हैं? और जो भी भक्त गणेश जी को मोदक का भोग लगाते हैं, गणेश जी अपने उन भक्तों पर अपना विशेष आशीर्वाद लुटाते हैं.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्यों गणेश जी को मोदक इतने प्रिय हैं? जानिए…

इसलिए गणेश जी को बेहद प्रिय है मोदक

Ganesh ji

भगवान परशुराम और गणेश जी

भगवान गणेश जी को मोदक क्यों पसंद है, इसके पीछे एक बेहद ही रोचक कहानी है. एक बार जब परशुराम जी शिव जी से मिलने कैलाश पर्वत पर गए. तब वहां गणेश जी शिव जी के भवन के द्वार पर पहरा दे रहे थे.

ऐसे में जब भगवान परशुराम ने शिव जी से मिलने की इच्छा व्यक्त की. तब गणेश जी ने उन्हें रोक दिया. जिस पर परशुराम काफी क्रोधित हो गए और उन्होंने गणेश जी पर अपने अस्त्र से प्रहार कर दिया.

जिससे गणेश जी का एक दांत टूट गया. यही कारण है कि गणेश जी को एकदंत के नाम से भी जाना जाता है. और एक दांत टूट जाने की वजह से गणेश जी को खाने पीने में परेशानी होती थी,

इसलिए उन्होंने मोदक खाना आरंभ कर दिया. जोकि मुलायम और स्वादिष्ट होने के चलते भगवान गणेश को बेहद प्रिय हो गए.

Ganesh ji

माता अनुसूया और भगवान गणेश

एक बार जब माता पार्वती के साथ गणेश जी माता अनुसूया के यहां भोजन करने गए. तब गणेश जी की भूख कम नहीं हो रही थी. जिस पर माता अनुसूया उन्हें खाना खिलाती जा रही थी.

ऐसे में जब माता अनुसूया ने देखा कि गणपति जी खाते ही जा रहे हैं, तो उन्होंने उन्हें एक मिठाई का टुकड़ा यानि मोदक खिला दिया. कहते हैं जिसे खाते ही गणेश जी ने जोरदार 21 डकार ली, कहते हैं तभी से गणेश जी को मोदक बेहद प्रिय है.

Ganesh ji

माता पार्वती और गणेश जी

एक बार जब माता पार्वती को सभी देवताओं ने एक दिव्य मोदक प्रदान किया. तब माता पार्वती ने अमृत से बने उस मोदक को गणेश जी को दे दिया. जिसे खाकर गणेश जी काफी खुश हुए और तभी से मोदक उनका प्रिय व्यंजन बन गया.

इस प्रकार यदि आप हर बुधवार को गणेश जी को 21 मोदक का भोग लगाते हैं. तो आपको गणेश जी के साथ सारे देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. मोदक मोद शब्द से बना है,

जिससे तात्पर्य हर्ष और उल्लास से हैं, ऐसे में जब भी आप गणेश जी को मोदक का भोग लगाते हैं, तो वह आपसे काफी प्रसन्न होते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...