comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGanesh Mandir: इस मंदिर में गणपति जी फोन पर सुनते हैं भक्तों की फरियाद, करते हैं पूरी हर आस

Ganesh Mandir: इस मंदिर में गणपति जी फोन पर सुनते हैं भक्तों की फरियाद, करते हैं पूरी हर आस

Published Date:

Ganesh Mandir: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम देवता के तौर पर पूजा जाता है. यही कारण है किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

ऐसे में भारत समेत संपूर्ण विश्व में भगवान गणेश के कई ऐसे चमत्कारी मंदिर मौजूद है, जिनकी चर्चा काफी विशेष है. हमारे आज की इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के विषय में बताने वाले हैं,

जो कि गणेश जी के चमत्कारी मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर गणपति अपने भक्तों की फरियाद को टेलीफोन या पत्र के माध्यम से सुनते हैं. मंदिर के विषय में जब भी कोई इस तरह की बात सुनता है,

Lord Ganesha
ImageCredit:- pixabay

तब आश्चर्य से भर जाता है, हम आपको इस रहस्य से अवगत कराने वाले हैं. आज बुधवार के दिन हम आपको गणपति जी के इस चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

यहां जानें गणपति के चमत्कारी मंदिर का रहस्य

भगवान गणेश का यह चमत्कारी मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद है. यह मंदिर करीब 12 साल पुराना है, जहां गणेश जी को पूजा जाता है. इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि इस मंदिर पर कभी औरंगजेब ने हमला करके इसे लूट लिया था, लेकिन आज भी इस मंदिर की मान्यता ज्यों की त्यों हैं.

भगवान गणेश के इस मंदिर में देशों के लोग आते हैं और भगवान गणपति से आशीर्वाद पाते हैं. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर में पुजारी भगवान गणपति के पास एक फोन रख देते हैं, जिस फोन पर भगवान गणपति के भक्त उन्हें अपनी समस्याएं बताते हैं,

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में अपनी समस्याओं को गणपति तक पहुंचाने पर व्यक्ति क्यों उसका समाधान भी अवश्य मिल जाता है. कारण है कि मंदिर की मान्यता को देखते हुए यहां लगभग 50 सालों से चिट्टियां आ रही हैं, इन चिट्ठियों के जरिए लोग अपनी मनोकामना को गणपति तक पहुंचाते हैं,

ये भी पढ़ें:- क्यों इतना प्रसिद्ध है गणेश जी का सिद्धिविनायक मंदिर, ये है प्रमुख वजह

और गणपति फिर इसका समाधान करते हैं. इसी कारण इस मंदिर को चिट्ठी वाले गणेश जी का मंदिर या चिंतामण गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है. जहां करीब 100 चिट्टियां रोजाना गणपति के भक्तों द्वारा भगवान गणपति के मंदिर में भेजी जाती हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगी शनि की कृपा, किस राशि के साथ शनिदेव करेंगे न्याय…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...