Ganesh pooja: इस वजह से देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है गणपति, आप भी जानें

 
Ganesh pooja: इस वजह से देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है गणपति, आप भी जानें

Ganesh pooja: बुधवार का दिन गणेश जी की आराधना का दिन माना जाता है. इस दिन प्रमुख रूप से गणेश जी के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए संपूर्ण श्रद्धा के साथ भक्ति करते हैं. गणेश भगवान जोकि समस्त देवों में सबसे पहले पूजे जाते हैं, क्या आपको मालूम है कि गणेश जी को सबसे पहले क्यों पूजा जाता है?

गणेश जी देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र हैं, जिनके किस्से कहानियों के चर्चे संपूर्ण लोक में प्रचलित है. ऐसे में आज के दिन जब लोग बुद्धि और बल के दाता गणेश जी को याद करते हैं और उनको पूजते हैं,

तो ऐसे में आपको ये बात अवश्य मालूम होनी चाहिए कि गणेश जी को हिंदू धर्म के सभी देवी-देवताओं में प्रथम देवता के तौर पर क्यों पूजा जाता है? तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Ganesh pooja: इस वजह से देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है गणपति, आप भी जानें
Image Credit:- thevocalnewshindi

तो इसलिए सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं गणेश जी

भगवान गणेश जिन्हें हिंदू धर्म के प्रथम देव का दर्जा दिया गया गया है. उन्हें किसी भी धार्मिक आयोजन या शुभ काम की शुरुआत करने से पहले पूजा जाता है. इतना ही नहीं, जो भी व्यक्ति सच्चे तन मन से उनकी आराधना करता है, उसपर गणपति जी अपनी विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.

गणेश जी को रिद्धि सिद्धि प्रदान करने वाले देवता के तौर पर भी पूजा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार जब माता पार्वती ने गणेश जी को ये आदेश दिया कि उनके कक्ष में कोई बिना निर्देश के घुसने ना पाए. लेकिन जब भगवान शिव वहां पहुंचे, तब गणेश जी ने उनका भी रास्ता रोक लिया.

Ganesh pooja: इस वजह से देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते है गणपति, आप भी जानें
Image Credit:- thevocalnewshindi

जिस पर क्रोधित होकर भगवान शिव ने गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया. लेकिन बाद में जब शंकर जी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तब उन्होंने गणेश जी को हाथी का सिर लगा दिया और उन्हें सदा प्रथम देव के तौर पर पूजे जाने का वरदान दे दिया.

ये भी पढ़ें:- क्यों इतना प्रसिद्ध है गणेश जी का सिद्धिविनायक मंदिर, ये है प्रमुख वजह

बुधवार के दिन क्या करें दान, जिससे हो जाए जीवन आसान

बुधवार के दिन यदि आप किसी किन्नर को रुपए पैसे या श्रृंगार की चीजों का दान करते हैं या मूंग की दाल में देसी घी मिलाकर गाय को खिलाते हैं, तो इससे आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो जाता है.

Tags

Share this story