Ganeshotsav Celebration: गणपति के जन्मदिन पर अपनों को भेजें बधाई संदेश, बप्पा प्रसन्न होकर पूरी करेंगे हर ख्वाहिश

 
Ganeshotsav Celebration: गणपति के जन्मदिन पर अपनों को भेजें बधाई संदेश, बप्पा प्रसन्न होकर पूरी करेंगे हर ख्वाहिश

Ganeshotsav Celebration: गणेश चतुर्थी के दिन को भगवान गणेश के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी ने जन्म लिया था. जिनको हिंदू धर्म में प्रथम देवता की तौर पर पूजा जाता है. यानी कि किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की आराधना करना अनिवार्य है. ऐसे में इनके जन्म दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र समेत समूचे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है.

ये भी पढ़े:- गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

ऐसे में इस गणेश चतुर्थी आप भी अपने अपनों के साथ खुशियां बांट सकते हैं. जिसके लिए आपको गणेश चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी से जुड़ी शुभकामनाएं एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजनी चाहिए. ऐसे में हमारे आज की इस लेख में हम आपके लिए बधाई संदेश लेकर आए हैं. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस गणेश चतुर्थी पर इन बधाई संदेशों को भेजकर त्योहार मनाएं.

WhatsApp Group Join Now
Ganeshotsav Celebration: गणपति के जन्मदिन पर अपनों को भेजें बधाई संदेश, बप्पा प्रसन्न होकर पूरी करेंगे हर ख्वाहिश

यहां पढ़िए गणेश चतुर्थी से जुड़े शुभकामना संदेश

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणपति बप्पा मोरया।
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Ganeshotsav Celebration: गणपति के जन्मदिन पर अपनों को भेजें बधाई संदेश, बप्पा प्रसन्न होकर पूरी करेंगे हर ख्वाहिश

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।

Ganeshotsav Celebration: गणपति के जन्मदिन पर अपनों को भेजें बधाई संदेश, बप्पा प्रसन्न होकर पूरी करेंगे हर ख्वाहिश

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हरदम
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।।

Tags

Share this story