Guruwar ke maha upay: व्यापार में धन लाभ के लिए आज के दिन शीघ्र करें ये उपाय..अवश्य मिलेगा फल
Guruwar ke maha upay: आज का दिन भगवान विष्णु और गुरु देव बृहस्पति को समर्पित है. कहते हैं जो भी भक्त आज के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की आराधना करते हैं,
उनपर सदा श्री हरि की कृपा बनी रहती है. साथ ही जिन लोगों की कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर हैं, उन्हें भी आज के दिन व्रत का पालन करना चाहिए.
ऐसे में यदि आप जीवन में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो आज के दिन निम्न उपायों को करने से आपको लाभ हो सकता है. तो चलिए जानते हैं आज के दिन किन उपायों को करने से बरसती है श्री हरि की कृपा…
इन उपायों को करने से मिलता है भगवान विष्णु का आशीर्वाद…
आज के दिन स्नान के दौरान पानी में चुटकी भर हल्दी डालने और स्नान करते समय बृहस्पति देव का स्मरण कीजिए, ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु के लिए खास है गुरुवार, इन नियमों के साथ करें पूजा तो बरसेगी कृपा
आज के दिन केले का दान करने से आपके जीवन में आ रही सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा. हो सके तो आज के दिन पीले वस्त्र पहनें और पीली चीजों का ही सेवन करें. इससे भगवान विष्णु के साथ आपको गुरु देव बृहस्पति का भी आशीर्वाद मिलता है.
केसर और चने की दाल का दान करने पर भी आज के दिन आपको व्यापार में बरकत मिलती है.
आज के दिन पीपल के पत्ते पर रोली से ॐ श्रीं ह्लीं श्रीं नमः लिखकर उसे अपने पर्स में रख लें, आपको धन लाभ होगा. इसके अलावा, आज के दिन पर्स में कुबेर यंत्र, श्री यंत्र, कौड़ी, हल्दी का टुकड़ा और गोमती चक्र आदि करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है.
आज के दिन माथे पर चंदन और हल्दी का टीका लगाने से देव गुरु बृहस्पति की आपको कृपा मिलती है.