Guruwar ke upay: बन जाएंगे बिगड़े काम, होगा धन का लाभ, आज के दिन बस कर लीजिए ये काम...

 
Guruwar ke upay: बन जाएंगे बिगड़े काम, होगा धन का लाभ, आज के दिन बस कर लीजिए ये काम...

Guruwar ke upay: गुरुवार का दिन सप्ताह का चौथा दिन होता है, जिसका नाम बृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया है. धार्मिक दृष्टि से देखें तो गुरुवार का दिन भगवान श्री हरि को समर्पित है.

आज के दिन यदि आप भगवान विष्णु की आराधना की सच्चे मन और विधि विधान से आराधना करते हैं, तो आपको निश्चित ही अच्छा फल मिलता है.

कई लोग गुरुवार के दिन साई बाबा, केले के पेड़ और बृहस्पति देव की पूजा भी करते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गुरुवार के दिन किन उपायों को करने से आपको भगवान श्री हरि की विशेष कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए पहले जान लेते हैं गुरुवार का फलदायी मंत्र…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=fdq2souJLCQ

गुरुवार का मंत्र

आज के दिन इन मंत्रों का जाप करने से मिलता है लाभ…

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।।
ॐ गु गुरवे नम:।।

गुरुवार के उपाय या टोटके…

गुरुवार के दिन आर्थिक समृद्धि पाने के लिए केले के वृक्ष में भीगी चने की दाल और गुड़ की एक डेली चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको आर्थिक समस्याओं से जल्द राहत मिल जाएगी.

अपनी किसी इच्छा पूर्ति के लिए आज एक रुपए के सिक्के, गुड़ की डेली, सात हल्दी की साबुत गांठों को पीले कपड़े में बांधकर किसी रेलवे लाइन के पास फेंक दें, ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी.

गुरु देव बृहस्पति को आज के दिन गुड़ चढ़ाने पर आपके सारे काम आसानी से बन जाएंगे.

आज केले के पेड़ की पूजा के दौरान 5 या 1 का सिक्का पेड़ के नीचे दबाएं. ऐसा करने से आपको पैसों की किल्लत कभी नहीं होगी.

शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए आज आटे की एक लोई गाय को खिलाएं.

ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु के लिए खास है गुरुवार, इन नियमों के साथ करें पूजा तो बरसेगी कृपा

जिस व्यक्ति को नींद नहीं आती है, गुरुवार के दिन वह अपने शयन कक्ष में एक लाल कपड़े में दो किलो गुड़ बांधकर रख लें, उसे आराम मिलेगा.

आज के दिन किसी भी व्यक्ति को गुड़ खिलाने से आपकी संपत्ति में बढ़ोतरी या लाभ होता है.

अगर आप आए दिन किसी दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, तो आज के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर तांबे के बर्तन में गुड़ चढ़ाएं, ऐसा करने से आपके ऊपर से बला टल जाएगी.

आज के दिन जीवन में सफलता पाने के लिए मंदिर में 800 ग्राम गुड़ का दान करें.

किसी भी परीक्षा या नौकरी का इम्तिहान देने जाने से पहले आज गाय को गुड़ या रोटी खिलाएं. ऐसा करने से आपके काम बनेंगे.

Tags

Share this story