Guruwar Mantra: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा लाभ
Guruwar Mantra: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरुदेव बृहस्पति की आराधना का दिन माना गया है. ऐसे में यदि आप भी भगवान विष्णु के भक्त हैं, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको गुरुवार के दिन अवश्य ही कुछ एक उपाय करके उन्हें प्रसन्न करना चाहिए. कहा जाता है जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरुदेव बृहस्पति मजबूत स्थिति में होते हैं. तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य ही मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. लेकिन इसके विपरीत यदि आपकी कुंडली में मौजूद बृहस्पति शुभ लाभ प्रदान नहीं करता. तो आपको अपने जीवन में अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में गुरुवार के दिन आप भगवान विष्णु और गुरुदेव बृहस्पति का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आपको गुरुवार के दिन अवश्य ही कुछ एक मंत्रों का जाप करना चाहिए, ताकि आपके जीवन में श्री हरि की कृपा बनी रहे. तो चलिए जानते हैं….
गुरुवार के चमत्कारी मंत्र
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
ॐ गुं गुरवे नम:।
ॐ नमोः नारायणाय नमः। ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः।
भगवान विष्णु गोविन्द और मुरारी भी हैं. भगवान कृष्ण गायों का अधिक ध्यान रखते हैं. आप ईश्वर, स्वामी हैं, और मैं आपका बच्चा हूं. आप मेरे प्राणों की रक्षा करें और मेरे समस्त दुखों से मेरी रक्षा करें.
ॐ हूं विष्णवे नमः।।
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को शारीरिक कष्ट नहीं होता. यह मंत्र मनुष्य को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है.
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान यस्य स्मरेण मात्रेण गतं नष्टं च लभ्यते।।
ये भी पढ़ें:- गुरुवार के दिन माथे पर जरूर लगाएं ये तिलक, हर काम में मिलेगा विष्णु जी का साथ
भगवान विष्णु का ये मंत्र आपको अपनी खोई हुई संपत्ति दोबारा प्राप्त कर आता है. कार्तविर्यार्जुन राजा जो हैहय वंश के थे और भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र के अवतार हैं, कहा जाता है उनका ध्यान करने से आपको अपने खोए हुए सामान की प्राप्ति हो जाती है.