Haldi Vastu Tips: हल्दी के ये टोटके झट से दूर कर देंगे सारी परेशानियां, बस करें ये उपाय

 
Haldi Vastu Tips: हल्दी के ये टोटके झट से दूर कर देंगे सारी परेशानियां, बस करें ये उपाय

Haldi Vastu Tips: घर की रसोईघरों में हल्दी का प्रयोग विशेष तौर पर किया जाता है. इसी के साथ ही आयुर्वेद में भी हल्दी का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. लेकिन इतना ही भी हिंदू धर्म में भी हल्दी को विशेष माना जाता है. हिंदू धर्म में हल्दी का बेहद पवित्र रूप से प्रयोग किया जाता है. हल्दी के बिना कोई भी धार्मिक कार्य पूरा नहीं माना जाता है.

हल्दी बेहद गुणकारी है. इसके टोटके अथवा उपाय भी लोगों को लाभ पहुंचाते हैं. यदि आपके जीवन में सफलता ही छाई हुई है. काम में बनते-बनते बिगड़ रहे हैं या जीवन में कोई अन्य परेशानियां आ रही हैं तो हल्दी के ये अचूक उपाय जरूर अपना लें.

Haldi Vastu Tips: हल्दी के ये टोटके झट से दूर कर देंगे सारी परेशानियां, बस करें ये उपाय

हल्दी से जुड़े ये अचूक उपाय, करेंगे आपका बेड़ा पार

उपाय - 1

यदि आपको मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो इस उपाय को अपना सकते हैं. इस उपाय में आपको बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करनी है. इसके बाद आप इस हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर अपने घर की तिजोरी में रख दें. इसकी पूजा करें. इस उपाय से आपको तरक्की मिलेगी व माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.

WhatsApp Group Join Now

उपाय - 2

यदि आपका धन कहीं अटक गया है तो आप इस उपाय को अपना सकते हैं. इस उपाय में आप चावलों को हल्दी से रंग लें. फिर इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. इस उपाय के बाद आपको अपना रुपया जल्दी ही वापस मिल जाएगा.

Haldi Vastu Tips: हल्दी के ये टोटके झट से दूर कर देंगे सारी परेशानियां, बस करें ये उपाय

उपाय - 3

यदि आप अपने जीवन में शुभ फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो शुभ कार्यों पर जाने से पहले गणेशजी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर वहीं टीका हल्‍दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें. बेशक आपको तरक्की मिलेगी.

उपाय - 4

यदि आपको रात में बुरे सपने परेशान कर रहे हैं तो इस उपाय के लिए आपको हल्दी की एक गांठ पर
मौली बांध कर उसे अपने सिरहाने रख कर सो जाना है. ऐसा करने से आपके बुरे सपने भी आना बंद हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- तगड़े मुनाफे के लिए करें हल्दी की खेती, जानें कैसे हल्दी देगी करोड़ों का मुनाफा

उपाय - 5

विवाह में आ रही है बाधाओं को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन चने की दाल और हल्दी का दान अवश्य करें. इसके अलावा भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के समक्ष रोजाना चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से भी आपकी मनचाहा जीवनसाथी प्राप्ति करने की इच्छा पूरी होती है.

Tags

Share this story