Hanuman chalisa chaupai: हनुमान चालीसा की ये 4 चौपाई, जीवन में चारों तरफ की परेशानियों से दिलाएंगी छुटकारा
Hanuman chalisa chaupai: मंगलवार के दिन हनुमानजी के भक्त हनुमान चालीसा(Hanuman chalisa) का पाठ करते हैं. ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली आपके जीवन की सारी परेशानियां हर लेते हैं. हनुमानजी के भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए भी प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
हनुमान चालीसा हिंदू धर्म (Hindu dharm) की पवित्र धार्मिक पुस्तकों में से एक है, इसमें वर्णित प्रत्येक चौपाई का अपना विशेष महत्व है. हनुमान चालीसा की चौपाइयों में समस्त मानव जीवन का सार छिपा हुआ है.
जिस वजह से हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान चालीसा की उन चौपाइयों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका नियमित तौर पर पाठ करने पर आपको जीवन की समस्त परेशानियों का हल प्राप्त हो जाता है, तो चलिए जानते हैं...
यहां पढ़ें हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाइयां
नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।
उपरोक्त चौपाई का नियमित जाप करने पर आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से छुटकारा मिलता है. बजरंगबली (Bajrangbali) इस चौपाई का जाप करने पर आपको असाध्य रोगों से छुटकारा दिलाते हैं.
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।
हनुमान चालीसा की चौपाई का जाप करने पर आपको जीवन की कठिनाइयों से हनुमान जी लड़ना सिखाते हैं और हर कदम पर आपका साथ देते हैं.
विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर
उपरोक्त चौपाई के जाप से व्यक्ति को विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद बजरंगबली देते हैं. इस चौपाई का नियमित जाप करने से व्यक्ति को जीवन में प्रगति और सफलता हासिल होती है.
भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे
जो लोग हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप करते हैं, उन्हें शत्रु के भय से छुटकारा मिलता है. बजरंगबली की कृपा से शत्रु उनका बाल भी बांका नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ें:- हनुमान चालीसा में बताया गया है सूर्य और पृथ्वी की दूरी का रहस्य, जानिए क्या लिखा है पहले ग्रंथ में