Hanuman jayanti 2022: हनुमान जी से सीखें जीवन जीने की कला, जानिए उनके 10 गुणों के बारे में…
Apr 13, 2022, 11:32 IST
Hanuman jayanti 2022: श्री राम भक्त, अंजनी पुत्र हनुमानजी जी के अरबों भक्त हैं. रामायण में हनुमानजी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है.
हनुमानजी ने लंकापति रावण का वध करने में भगवान श्री राम का विशेष सहयोग किया था. हनुमानजी ने अपने बचपन में सूर्य को अपने मुख में समाहित कर लिया था.
ऐसे पवनपुत्र हनुमान के बारे में आइये आज हम आपको बताते हैं. कि आप हनुमानजी से कौन से 10 गुण सीख सकते हैं. जिससे आपकी जिंदगी बदल जाए.
हनुमानजी से सीखें ये 10 गुण...
- हनुमानजी से व्यक्ति को सीखने की लगन सीखनी चाहिए. क्योंकि हनुमानजी ने हमेशा किसी न किसी से कुछ न कुछ सीखा ही है.
- हनुमानजी ने अपनी माता अंजनी और पिता केसरी के साथ-साथ धर्मपिता पवनपुत्र से भी शिक्षा ग्रहण की थी. हनुमानजी ने ऋषि मतंग जोकि शबरी के गुरु थे, उनसे भी शिक्षा ग्रहण की थी.
- व्यक्ति को हनुमानजी से कार्यकुशलता सीखनी चाहिए. समुद्र पार कर लंका जाना और लंका को जलाकर वापस आना, उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है.
- व्यक्ति हनुमानजी से दूदर्शिता का गुण भी सकते हैं. जैसे कि भगवान श्री राम की सुग्रीव और विभीषण से मित्रता कराई. और दोनों ही श्री राम के लिए लाभकारी साबित हुए.
ये भी पढ़ें:- Hanuman Chalisa Lyrics: जीवन में पाना चाहते हैं अपार सफलता, तो इस तरह से कीजिए हनुमान चालीसा का पाठ
- हनुमानजी से सीखना चाहिए कि किस कुशल निति बनाकर कार्य करना चाहिए.
- विपदा की घड़ी में भी साहस नहीं टूटना चाहिए. क्योंकि बड़े से बड़े युद्ध सिर्फ साहस के बल पर जीते जा सकते हैं.
- हनुमानजी से व्यक्ति कुशल नेतृत्व का गुण भी सीख सकता है.
- विपरीत परिस्थितियों में धीरज न खोना और मस्त रहने का गुण भी व्यक्ति हनुमानजी से सीख सकता है.
- शत्रु को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए और उसके प्रत्येक क्रियाकलाप पर नज़र रखनी चाहिए.
- आप कितने ही महान क्यों न हों किन्तु अपने स्वभाव में विनम्रता सदैव बनाए रखें.
हनुमानजी से आप ये 10 गुण सीख सकते हैं और अपनी जिंदगी बदल सकते है.