Hanuman ji ke mantra: सुबह उठकर गुनगुनाएं हनुमान जी के 4 प्रभावशाली मंत्र, होगी तरक्की…

 
Hanuman ji ke mantra: सुबह उठकर गुनगुनाएं हनुमान जी के 4 प्रभावशाली मंत्र, होगी तरक्की…

Hanuman ji ke mantra: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन है. इस दिन जो भी भक्त श्रद्धा और सच्ची निष्ठा के साथ हनुमान जी की आराधना करता है,

अपने उस भक्त पर हनुमान जी अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं. हनुमान जी भगवान श्री राम के भक्त हैं, और यदि आप हनुमान जी के भक्त हैं. तो आज के दिन हनुमान जी की सच्चे दिल से पूजा अवश्य करें.

ये भी पढ़े:- हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा

हनुमान जी आपको अज्ञात भय और खतरों से बचाते हैं. साथ ही आपको बल, बुद्धि और ज्ञान प्रदान करते हैं. हनुमान जी की आराधना या पूजा करते समय यदि आप उनके इन चमत्कारी मंत्रों का उच्चारण करते हैं.

तो आपको जरूर ही बजरंगबली की कृपा मिलती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी के कल्याणकारी मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं. जिनका नित्य मंगलवार को जाप करके आप हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां पढ़िए हनुमान जी के विशेष मंत्र…

https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI
Hanuman ji ke mantra

भय से मुक्ति के लिए...

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।।

"दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।

Hanuman ji ke mantra: सुबह उठकर गुनगुनाएं हनुमान जी के 4 प्रभावशाली मंत्र, होगी तरक्की…
Hanuman ji ke mantra

नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए...

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।।

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।।

आप इन मंत्रों का 11 या 21 बार जाप अवश्य करें, ताकि आपको लाभ हो. इससे हनुमान जी की आप पर विशेष कृ

Tags

Share this story