Hindu dharm facts: क्या वास्तव में कुत्ते का रोना होता है अपशकुन? जानिए सच्चाई...
Hindu dharm facts: आपने अक्सर सुना होगा कि यदि कभी कोई कुत्ता रोता है, तो उसे अपशकुन माना जाता है. जिसे हमारे बड़े बुजुर्ग काफी बुरा मानते हैं.
उनका मानना है कि किसी कुत्ते का रोना खासकर रात के समय किसी बुरी घटना के होने का संकेत देता है. ऐसे में यदि आप भी ये नहीं जानते कि आखिर क्यों कुत्ते का रोना अपशकुन माना जाता है,
ये भी पढ़े- दाह संस्कार के बाद यदि श्मशान में पीछे मुड़कर देखा, तो हो जाएगा बहुत नुकसान…
तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. जिसके लिए लेख को अंत तक पढ़े.
कुत्ते के रोने के ये हो सकते हैं कारण…
वैज्ञानिक आधार पर मानें, तो कुत्ते जब भी अकेले होते हैं, तो वे रोना शुरू कर देते हैं. जिस तरह से इंसान अकेले नहीं रह सकता, ठीक उसी तरह से कुत्ते भी अकेले नहीं रह सकते हैं.
कहते हैं जब भी कुत्ता किसी तकलीफ में होता है. तब वह रोना शुरू कर देता है. ऐसा करके वह अपने साथियों को मदद के लिए भी इक्कठा करता है.
साथ ही जब भी कुत्ते अपने साथियों को अकेला होने पर आवाज लगाते हैं, तो वे अपने साथियों को बुलाने के लिए इस तरह से आवाज लगाते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भी कुत्ते रोते हैं, तब ऐसा माना जाता है कि आसपास किसी की मौत हुई है, जिसकी खबर कुत्ते को पहले से ही लग जाती है.
जब कुत्तों को अपने आसपास किसी आत्मा या भूत प्रेत के होने का एहसास होता है, कहते हैं तब भी कुत्ते जोर जोर से रोने लगते हैं. यही कारण है कि लोग कुत्ते का रोना अपशकुन मानते हैं.