Holi 2023: इस बार होली पर घर ले आएं ये चीजें, देवी लक्ष्मी खुद-ब-खुद हो जाएंगी प्रसन्न
Holi 2023: हिंदू धर्म में होली का पर्व फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस बार होली 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी. होली के दिन सभी लोग एक दूसरे से दुश्मनी भुलाकर रंग लगाते हैं और एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं. होली की तैयारियां लोगों के घरों में बहुत पहले से ही शुरू होने लगती हैं. ऐसे में यदि आप भी होली को लेकर बेहद उत्साहित हैं, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आप होली से पहले इन चीजों को अपने घर ले आते हैं, तो इससे आपके जीवन में अवश्य ही देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और आपका जीवन संकट मुक्त हो जाता है. तो चलिए जानते हैं..
होली से पहले किन चीजों को घर ले आएं?
होली के दिन यदि आप चांदी का सिक्का एक पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी के अंदर रख देते हैं, तो ऐसा करने से आपके जीवन में धन की कमी नहीं होने पाती.
होली वाले दिन यदि आप किसी सुहागिन महिला को चांदी के बिछिया दान या उपहार के तौर पर देते हैं, तो इस दौरान उन्हें दूध भिगोने के पश्चात दें, ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं.
होली वाले दिन चांदी की अंगूठी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर, उसे अपनी उंगली में धारण करने से माता लक्ष्मी आपसे प्रभावित होती हैं.
होली वाले दिन यदि आप अपने घर में पिरामिड खरीद कर लाते हैं, तो इसे भी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- होली के दिन किस देवी-देवता को चढ़ाएं कौन-सा रंग? जिससे पूरी हो आपकी सारी मनोकामनाएं…
इसके अलावा आप अपने घर में बांस का पौधा लाकर भी लगा सकते हैं. इसे घर में रखने से भी आपके जीवन में धन की कमी नहीं होने पाती.