comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलHoli 2023: होली वाले दिन अपनी थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना अधूरी रहेगी आपकी पूजा

Holi 2023: होली वाले दिन अपनी थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना अधूरी रहेगी आपकी पूजा

Published Date:

Holi 2023: फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाएगा. यानी 7 और 8 मार्च को होली संपूर्ण भारत वर्ष में बेहद उत्साह के साथ मनाई जाएगी. ऐसे में कल होली के दिन आपको पूजा के दौरान किन सामग्रियों को अपनी थाली में सजाकर रखना है, इसके बारे में आपको अवश्य जानकारी होनी चाहिए, अन्यथा आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है. होली वाले दिन विशेष तौर पर माता होलिका और भगवान श्री गणेश की पूजा का प्रावधान है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको होली के दिन पूजा सामग्री और किस तरह से पूजा करके आप लाभ कमा सकते हैं इस बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

Holi 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

होली वाले दिन कैसे करें पूजा?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको होली का पूजन करते समय अपना मुख पूर्व और उत्तर दिशा की ओर करके बैठना है.

2. फिर आपको पूजा की थाली में उपरोक्त सामग्री को रखकर भगवान गणेश का टीका करना है.

3. होलिका पर रोली और चावल का अर्पण करना है, इस दौरान आपको अपने परिवार जनों का नाम और अपने पूर्वजों का नाम भी अवश्य लेना चाहिए.

4. फिर होलिका पर भक्त प्रह्लाद का नाम लेकर फूल चढ़ाएं और फिर कच्चा धागा या फिर धान की बाली लेकर होलिका के चारों ओर परिक्रमा करें.

5. इसके बाद होलिका दहन के दौरान आपको होलिका में गुलाल भी चढ़ाना चाहिए और फिर अपने परिवार वालों को होली की शुभकामनाएं देकर पर्व का आनंद उठाना चाहिए.

Holi 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

होली के दिन पूजा की सामग्री

गोबर के उपले
गोबर के उपले से बनी माला
रोली
गुलाल
5 या 7 प्रकार का अनाज
फूल
बताशे
एक लोटा जल

ये भी पढ़ें:- इस बार होली की तारीख को लेकर मन में है दुविधा, तो जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त…

मीठे पकवान
चावल
भगवान गणेश जी बताश
हल्दी
कच्चा सूत

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...