Holi 2023: होली के दिन इन उपायों को करने से जरूर होगा आपको फायदा
Holi 2023: हिंदू धर्म में होली का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार होली का पर्व 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में यदि आप भी होली वाले दिन अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको होली से जुड़े कुछ एक ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिनको करने मात्र से आपको अवश्य ही अपने जीवन में इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं….
होली के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में..
1. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो होलिका दहन के बाद बची हुई राख को अपनी तिजोरी में एक लाल कपड़े में श्री यंत्र और चांदी के सिक्कों के साथ रख देना चाहिए, ऐसा करने से आपको अवश्य ही फायदा होगा.
2. अगर आप अपने व्यापार में लाभ पाना चाहते हैं, तो होली वाले दिन पीले रंग के कपड़े में काले रंग की हल्दी, चांदी का सिक्का और 11 गोमती चक्र को काले कपड़े में बांधकर उसे होली की अग्नि में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपको तुरंत ही इसका असर देखने को मिलेगा.
3. अपने परिवार की सुख शांति के लिए आपको होलिका दहन वाले दिन होलिका में आपके परिवार में मौजूद सदस्यों के पैर के अंगूठे से लेकर सर तक कच्चा सूत काटकर उसे होलिका में जलाना है, उसके बाद होलिका की राख को अपने गले पर अवश्य लगाना है. ऐसा करने से आपको जल्द ही फायदा प्राप्त होगा.
4. अपनी कुंडली में मौजूद ग्रहों की शांति के लिए आपको होली की रात नवग्रह यंत्र को अपने पूजा घर में स्थापित करना है.
5. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए आपको होलिका दहन वाले दिन बच्चों के हाथ से सुपारी, नारियल इत्यादि का दान कराना चाहिए.
6. घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर करने के लिए होलिका दहन वाले दिन अपने इष्ट देवता की पूजा अवश्य करें.
7. नौकरी में तरक्की पाने के लिए इस दिन आप अपने सिर से 8 नींबू लेकर उसे करीब 21 बार उतारें, फिर जाकर उसे अग्नि में प्रवाहित कर दें, ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ होगा.
8. जीवन में दरिद्रता को दूर करने के लिए आपको मसूर की दाल, सात कौड़िया और एक शंख को पहले तो विधि विधान से स्थापित करना है, उसके बाद मंत्र और माला से जाप करने के पश्चात उस समान को किसी जगह जाकर दबा देना है, से दरिद्रता दूर होती है.
ये भी पढ़ें:- होली से एक दिन पहले क्यों किया जाता है होलिका दहन, ये है प्रमुख कारण…
9. जीवन में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए होलिका दहन वाले स्थान पर आपको एक कील जाकर मिट्टी में दबा देनी है, इसके बाद आपके जीवन से सारी नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती हैं.
10. होलिका दहन की राख को अपने मस्तक पर लगाने से आपको स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त होता है, साथ ही श्री हरि की भी कृपा मिलती है.