Holika dahan: होलिका दहन के समय अग्नि में जरूर चढ़ाएं यह चीजें, मिलता है विशेष लाभ…
Holika dahan: हिंदू धर्म में होली के दिन होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है और इससे आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है. ऐसे में होली वाले दिन होलिका दहन का विशेष महत्व है. होलिका दहन के दौरान लकड़ियों के गट्ठर को इकट्ठा कर उनमें आग लगाई जाती है, इस दौरान होलिका के चारों ओर परिक्रमा की जाती है, और होलिका की विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की जाती है. होलिका दहन में आप गेहूं की बाली, रोली, चावल, गुलाल, पूजा सामग्री अवश्य चढ़ाते हैं,
इसके अलावा उपरोक्त चीजों को अर्पित करने पर भी आपको जीवन के हर काम में जरूर लाभ प्राप्त होगा. तो ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको होलिका दहन के दौरान किन चीजों को अर्पित करके आप पुण्य कमा सकते हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
होलिका दहन पर किन चीजों को चढ़ाने से होगी पुण्य की प्राप्ति
अगर आप होलिका दहन के दौरान अग्नि में काले तिल अर्पित करते हैं, तो आपको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
होलिका दहन के दौरान अग्नि में हवन सामग्री डालने से आपको विवाह में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
इस दौरान यदि आप अग्नि में काली सरसों डालते हैं तो आपको जीवन में नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल जाता है.
होलिका दहन की अग्नि में यदि आप हरी इलायची और कपूर चढ़ाते हैं, तो आपको बीमारियों से राहत मिलती है.
ये भी पढ़ें:- होली पर क्यों लगाई जाती है लकड़ियों में आग? जानें होलिका दहन का धार्मिक महत्व…
इस दिन अग्नि में आप पीली सरसों अर्पित करते हैं, तो आपकी रोजगार की समस्या हल हो जाती है.
होलिका दहन वाले दिन अग्नि में चंदन की लकड़ी डालने से आपको धन का लाभ होता है.
इस प्रकार होलिका दहन पर उपरोक्त चीजों का चढ़ावा चढ़ाने पर आपको अवश्य ही फायदा होता है, इसलिए आपको होलिका दहन के दिन इन चीजों का अवश्य ध्यान रखना है.