Budhwar vrat: अगर आप भी हैं गणपति बप्पा के भक्त, तो जानें बुधवार के दिन व्रत रखने के फायदे

 
Budhwar vrat: अगर आप भी हैं गणपति बप्पा के भक्त, तो जानें बुधवार के दिन व्रत रखने के फायदे

Budhwar vrat: बुधवार का दिन हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है. इस दिन विशेष तौर पर भगवान गणेश की उपासना की जाती है. बुधवार के दिन जो भी व्यक्ति विधि विधान से गणेश जी के व्रत का पालन करता है,

उसके जीवन में अवश्य ही उसे इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है. गणेश जी जिन्हें हिंदू धर्म में प्रथम देव का दर्जा दिया गया है,

ऐसे में उनकी आराधना करने से व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य ही शुभ लाभ मिलता है. इसी तरह से ज्योतिष में बुध ग्रह की स्थिति के मजबूत होने पर ही व्यक्ति को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं,

इसलिए बुधवार के दिन व्रत का विधि-विधान से पालन करने पर आपको जरूर फायदा मिलता है, इसके लिए आपको बुधवार के दिन व्रत रखने के फायदे जरूर जान लेने चाहिए. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

बुधवार के व्रत रखने से लाभ

बुधवार का व्रत रखने से आपको जीवन में शुभ लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ ही आपकी विशेष कामना की भी पूर्ति होती है. इस दिन व्रत रखने से आपके जीवन में सुख, शांति भी मिलती है और व्यक्ति को जीवन में आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है. इसके साथ ही व्यक्ति को अपने जीवन में काफी समृद्धि हासिल होती है.

Budhwar vrat: अगर आप भी हैं गणपति बप्पा के भक्त, तो जानें बुधवार के दिन व्रत रखने के फायदे
Image credit:- pixabay.com

बुधवार का व्रत रखने से आपको आपके हर काम में सफलता मिलती है और आपको बुद्धि और बल का आशीर्वाद भी मिलता है. अपने धन को व्यर्थ जाने से रोकने के लिए आपको व्रत का पालन करना चाहिए. साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति शुभ होती है.तो चलिए जानते हैं, कैसे रखें बुधवार का व्रत?

बुधवार का व्रत कैसे रखें?

इस दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि से निवृत होकर मंदिर की साफ सफाई कर लें.

उसके बाद गंगाजल से पूजा स्थान को पवित्र कर लें, और बुध व शंकर भगवान की मूर्ति को स्थापित करें.

फिर उन्हें बेलपत्र, चावल, धूपबत्ती, रोली इत्यादि अर्पित करें और बुधवार की कथा पढ़ें, इसके बाद आरती का गान करें.

ये भी पढ़ें:- बुधवार के दिन इन लोगों को हरे रंग की चीजें दान करने मात्र से पलट सकती है आपकी किस्मत…

बुधवार के व्रत के दिन गुड़, चावल और दही इत्यादि का प्रसाद लोगों में बांटे, और गाय को जरूर भोग लगाएं.

बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनकर गणेश जी की आराधना करें, इससे आपको अवश्य लाभ होगा.

Tags

Share this story