Shankh ke upay: गुरुवार के दिन विष्णु संग लक्ष्मी जी की पाना चाहते हैं कृपा, तो इस तरह से करें शंख का प्रयोग
Shankh ke upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन माना गया है. ऐसे में यदि गुरुवार के दिन आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको शंख से जुड़े कुछ एक उपाय अवश्य करने चाहिए,
क्योंकि पूजा पाठ के दौरान शंख का विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले शंख बजाया जाता है, ऐसे में यदि आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु समेत माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं,
तो आपको अवश्य ही शंख से जुड़े कुछ एक उपाय करने चाहिए, ताकि आपको भगवान विष्णु समेत माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके, शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना गया है,
क्योंकि शंख और माता लक्ष्मी दोनों का ही उद्गम समुद्र मंथन के दौरान हुआ था, ऐसे में शंख का माता लक्ष्मी से विशेष संबंध है. तो चलिए जानते हैं…
शंख से जुड़े उपायों के बारे में
अगर आप गुरुवार के दिन शंख पर केसर का तिलक लगाते हैं, साथ भगवान विष्णु की आरती करते हैं, तो इससे आपकी कुंडली में गुरुदेव बृहस्पति मजबूत स्थिति में आते हैं और माता लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न होती हैं.
गुरुवार के दिन यदि आप शंख में तुलसी का पत्ता और जल भरे, तो इससे आपको भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
यदि आप इस उपाय को बुधवार के दिन करते हैं, तब भी आपकी कुंडली में मौजूद बुद्धदेव आपसे खुश होते हैं. इसके साथ ही गुरुदेव बृहस्पति भी मजबूत होते हैं.
गुरुवार के दिन यदि आप शंख बजाते हैं, तो इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा आपको मिलती है. जबकि मंगलवार के दिन जो लोग शंख बजाकर सुंदरकांड का पाठ करते हैं,
ये भी पढ़ें:- इस चमत्कारी माला से आज के दिन करें जप, भगवान विष्णु हर लेंगे सारे कष्ट
उनको कुंडली में मंगल के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है. तो वहीं रविवार के दिन शंख में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य देने पर सूर्य देव आपसे प्रसन्न होते हैं.