janmashtami 2022: इन 4 राशि वालों पर सदा मेहरबान रहते हैं कृष्ण कन्हैया, पार लगाते है जीवन की संकट रूपी नैया
janmashtami 2022: जन्माष्टमी का त्योहार भादों महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया था. भगवान श्री कृष्ण जोकि विष्णु जी के अवतार कहे जाते हैं. हिंदू धर्म में उनको एक विशेष देव का दर्जा दिया गया है. ऐसे में यदि आप भी भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त हैं,
ये भी पढ़े:- जन्माष्टमी पर क्यों मनाया जाता है भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन? ये है प्रमुख कारण
तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनपर भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा रहती है. जिस कारण उनके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आने पाता है. तो चलिए जानते हैं…
उन राशियों के बारे में जो हैं श्री कृष्ण की प्रिय
वृष राशि
भगवान श्री कृष्ण को वृष राशि के जातक बेहद प्रिय हैं. जिनकी कृपा से वृष राशि के जातक हर काम में सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें जीवन के हर मोड़ पर तरक्की मिलती है. इसलिए वृष राशि के जातकों को श्री कृष्ण को माखन का भोग लगाने से कृपा प्राप्त होती है.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों पर भगवान श्री कृष्ण की सदा कृपा बनी रहती है. इस राशि के लोग जिस भी काम को करने की ठानते है, उसमें उसे सफलता हासिल होती है. भगवान श्री कृष्ण की कृपा के चलते कर्क राशि के जातकों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है, यदि आप उनकी नियमित आराधना करते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों पर भी भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा रहती है. ये जातक स्वभाव से काफी मेहनती होते हैं, यही कारण है भगवान कृष्ण इनसे प्रसन्न होकर इन्हें हर काम में सफलता दिलाते हैं. साथ ही इनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों पर भी श्री कृष्ण मेहरबान रहते हैं. उनको जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, तुला राशि को श्री कृष्ण की कृपा से जीवन में मान सम्मान प्राप्त होता है. साथ ही हर काम में सफलता अर्जित होती है.