Janmashtami 2023 upay: इस जन्माष्टमी जानें, क्या अलग करने पर मिलेगी श्री कृष्ण की कृपा? 

 
Janmashtami 2023 upay

Janmashtami 2023 upay: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व संपूर्ण भारतवर्ष में बेहद उमंग व उत्साह के साथ आयोजित किया जाता हैं. साल 2023 में आज और कल जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी.

जन्माष्टमी वाले दिन द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण (shri krishna) ने अधर्म का नाश करने के लिए जन्म लिया था. जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के भक्त विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत का भी पालन करते हैं.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको जन्माष्टमी वाले दिन कुछ एक ऐसे उपाय करने के लिए बताएंगे, जिसे करने के पश्चात् आप अवश्य ही भगवान श्री कृष्ण को बेहद खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.... 

जन्माष्टमी के अचूक उपाय 

  1.  जन्माष्टमी वाले दिन यदि आप भगवान श्री कृष्ण को पीले फूलों की माला चढ़ाते हैं, तो भगवान श्री कृष्ण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाते हैं.
  2.  जन्माष्टमी वाले दिन यदि आप पीले रंग की चीजों का दान करते हैं, तो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान सम्मान में वृद्धि होती है.
  3.  भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए आपको जन्माष्टमी वाले दिन श्रीकृष्ण को साबूदाने या चावल की खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए.
  4.  जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के आगे तेल का दीया अवश्य जलाएं. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण आपको कर्ज मुक्त बनाते हैं.
  5.  जन्माष्टमी वाले दिन यदि आप केले के पौधे को रोपित करते हैं, तो आपके जीवन में सदैव देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
  6. अपनी किसी मनोकामना पूर्ति हेतु जन्माष्टमी वाले दिन आपको शंख में जल भरकर श्री कृष्ण का अभिषेक करने से लाभ होता है.
  7.  परिवारिक सुख शांति के लिए जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाएं.
  8. अगर आप अपने जीवन में शत्रु के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी वाले दिन उड़द की काली दाल और चावल को घर के बाहर गड्ढे में गाड़ दें, ऐसा करने से आपके ऊपर शत्रु की नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर हो जाता है.
  9. अपने जीवन में सुख शांति बनाए रखने के लिए जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण को रोली और अक्षत चढ़ाएं. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण को पंजीरी का भोग भी लगाएं.
  10. व्यापार या कार्य में तरक्की पाने के लिए जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाएं. इसके साथ ही जन्माष्टमी वाले दिन 7 कन्याओं को खीर अवश्य खिलाएं.
  11. वैवाहिक जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण के मंदिर जाकर उन्हें पीले फूल और गोले की मिठाई चढ़ाएं,  इससे आपकी वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं.
  12. जन्माष्टमी वाले दिन अपनी दंपति जीवन को सुखमय बनाने के लिए दक्षिणावर्ती शंख से भगवान श्री कृष्ण का जलाभिषेक करें. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को शहद और इलायची का भोग भी लगाएं.

ये भी पढ़ें:- जन्माष्टमी पर क्यों फोड़ी जाती है दही हंडी? जानें इस बार कब और किस समय होगा आयोजन

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story