Kaal bhairav Jayanti 2022: इन आसान उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न, हर दुःख का हो जाएगा अंत

 
Kaal bhairav Jayanti 2022: इन आसान उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न, हर दुःख का हो जाएगा अंत

Kaal bhairav Jayanti 2022: आज यानि 16 नवम्बर के दिन भगवान शिव के अवतार काल भैरव बाबा की जयंती है. आज के दिन जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा के साथ काल भैरव की आराधना करता है, उसके जीवन के सारे कष्ट हर जाते हैं. काल भैरव का जन्म मार्गशीर्ष महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था.

जिनकी उत्पत्ति भगवान शिव के तेज से मानी गई है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने जीवन में भैरव बाबा की पूजा करता है, या उनके मंदिर जाकर उनके दर्शन करता है, उसके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

ऐसे में आज काल भैरव जयंती के दिन हमारे द्वारा बताए गए उपरोक्त उपायों को करके काल भैरव को खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Kaal bhairav Jayanti 2022: इन आसान उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न, हर दुःख का हो जाएगा अंत
Image credit:- thevocalnewshindi

काल भैरव आपके इन उपायों को करने मात्र से हो जाते हैं प्रसन्न

1. आज के दिन यदि आप गरीबों को गर्म कपड़े दान में देते हैं, तो इससे काल भैरव आपसे खुश होकर आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.

2. आज के दिन यदि आप किसी कुत्ते को रोटी, इमरती या जलेबी या उड़द की दाल से पकवान इत्यादि खिलाते हैं, तो इससे आपके जीवन की सारी विपदाओं को काल भैरव हर लेते हैं. क्योंकि कुत्ता काल भैरव के वाहन के तौर पर जाना जाता है.

3. आज के दिन यदि आप भैरव चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे काल भैरव आपको राहु-केतु के बुरे प्रभाव से बचाते हैं.

Kaal bhairav Jayanti 2022: इन आसान उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न, हर दुःख का हो जाएगा अंत
Image credit:- thevocalnewshindi

4. दुश्मनों पर विजय पाने के लिए आज के दिन काल भैरव के इस मंत्र का जाप करें, ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:।।

5. वैवाहिक रिश्ते में मजबूती लाने के लिए आज के दिन शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं.

6. अपनी किसी मनोकामना को पूरा करने के लिए आज के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ओम नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इससे आपको बीमारी, भय और कुंडली के दोष से मुक्ति मिलती है.

Kaal bhairav Jayanti 2022: इन आसान उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न, हर दुःख का हो जाएगा अंत
credit:- wikimedia.com

7. आज यदि आप आधी रात के दौरान चौमुखी दीप जलाते हैं, तो आपको काल भैरव का विशेष आशीर्वाद मिलता है.

8. अगर आज के दिन आप काल भैरव के मंदिर में जाकर दीपक जलाते हैं और उन्हें जलेबी का भोग लगाते हैं, तो इससे काल भैरव आपको अकाल मृत्यु का शिकार होने से बचाते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या सच में मदिरापान करती है काल भैरव मंदिर की प्रतिमा?

इस प्रकार, जो भी व्यक्ति इन उपायों को आज के दिन करता है, उसे काल भैरव संग महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाता है.

Tags

Share this story